(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News Highlights: मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार, BJP बोली- 'आप जो बोते हैं, वो ही काटते हैं'
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में गुरुवार को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
Background
Delhi Breaking News Highlights: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली (Delhi News Live) की राजनीति में जारी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने कैबिनेट का विस्तार (Delhi Cabinet Expansion) कर उसमें विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शामिल करेंगे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है. मामला यहीं तक सीमित नहीं है. एलजी विनय सक्सेना के खिलाफ 21 साल पुराने एक मामले में उनकी याचिका पर गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत भी सुनवाई भी होगी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी पूछताछ के लिए नौ मार्च को बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी से 15 मई तक का पेश होने के लिए समय मांग लिया है. इस मामले में दो दिन पहले ही के. कविता के एक करीबी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल का आज शाम चार बजे विस्तार करेंगे. के. कविता ने कहा कि वो बीजेपी के धमकाने वाले रवैये से डरने वाली नहीं हैं. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मे के. कविता का नाम साउथ ग्रुप से जुड़ा है.
वीरेंद्र सचदेवा ने बोला सिसोदिया पर हमला
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मनीष सिसोदिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद एक पुरानी कहावत चरितार्थ हो आई है, आप जो बोते हैं, वो ही काटते हैं.
सिसोदिया ने लिखा तिहाड़ जेल से लेटर
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं. जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल. राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं."
ईडी ने मनीष सोसदिया को किया गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सोसदिया को अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री पद संभालने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "नई जिम्मेदारियां संभालने पर आतिशी-सौरभ भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है. लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं."
मंत्री बनने के बाद क्या बोले सौरभ भारद्वाज और आतिशी?
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा है कि जिस तरह का शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने किया, कभी किसी ने नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके दोनों मंत्रियों को झूठे केस में जेल में डाल दिया है.