Delhi News Highlights: मनीष सिसोदिया को अब ED ने किया गिरफ्तार, BJP बोली- 'आप जो बोते हैं, वो ही काटते हैं'

Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में गुरुवार को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें. 

ABP Live Last Updated: 09 Mar 2023 10:36 PM
वीरेंद्र सचदेवा ने बोला सिसोदिया पर हमला

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मनीष सिसोदिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद एक पुरानी कहावत चरितार्थ हो आई है, आप जो बोते हैं, वो ही काटते हैं.

सिसोदिया ने लिखा तिहाड़ जेल से लेटर

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से देश के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं. जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल. राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं."

ईडी ने मनीष सोसदिया को किया गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सोसदिया को अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं.

सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री पद संभालने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "नई जिम्मेदारियां संभालने पर आतिशी-सौरभ भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है. लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं."

मंत्री बनने के बाद क्या बोले सौरभ भारद्वाज और आतिशी?

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा है कि जिस तरह का शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने किया, कभी किसी ने नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके दोनों मंत्रियों को झूठे केस में जेल में डाल दिया है.

आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कौन-कौन सा विभाग मिला?

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला है.

सौरभ भारद्वाज और आतिशी बने मंत्री

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के एलजी हाउस में मंत्री पद की शपथ ली. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दोनों मंत्री बने हैं.

शपथ लेने के लिए एलजी हाउस पहुंचे सौरभ भारद्वाज और आतिशी

शपथ लेने के लिए दिल्ली एलजी हाउस पंहुचे आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी. कैबिनेट मंत्रियों के पंहुचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

वसंत विहार में एसयूवी की टक्कर से दो लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तेज रफ्तार से जा रही एक एसयूवी ने बुधवार को दो कार और तीन ठेलों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह हादसा बुधवार को हुआ और वसंत विहार पुलिस थाने को शाम को साढ़े सात बजे इसके बारे में सूचना मिली.

K.Kavitha: महिलाओं से किया वादा पीएम मोदी ने नहीं किया पूरा  

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने कहा कि साल 2013 में पीएम नरेंद्र मोदी अपने कैंपेन में देश की महिलाओं से आरक्षण दिलाने का वादा किया था. बीजेपी के मैनिफेस्टो में भी उन्होंने लगाया कि हम महिला आरक्षण बिल लाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने इस मुद्दे पर धरना करने का फैसला किया है. हमें 18 पार्टियों का समर्थन मिला है. उन्होंने ईडी के समन पर कहा कि मेरा सवाल है कि किसी महिला से पूछताछ उसके घर पर होना चाहिए. ये कानूनी अधिकार है. पहले हमें ईडी ने 9 मार्च को बुलाया. हमने कहा कि 16 मार्च को आएंगे लेकिन उन्होंने नहीं माना. अब 11 मार्च को बुलाया है.

Delhi News Live: दहशत में क्यों हैं AAP के भ्रष्टाचारी 

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली सरकार पर एक के बाद एक हमला बोलते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शराब मंत्री रहे, डिप्टी सीएम भी रहे. यही वजह है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आप के भ्रष्टाचारियों में दहशत है.

भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे हैं आप नेता: Manoj Tiwari

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, सच की जीत होगी. भष्ट्राचारी को बचाने के लिए आप के भष्ट्राचारियों की टीम लगी हुई. उन्हें डर है कि जांच कहीं हम तक ना आ जाए.

मनीष सिसोदिया ने किया शराब घोटाला: BJP

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री का मुखौटा पहनकर किया दिल्ली में शराब घोटाला किया. 

Delhi News Live: सिसोदिया की सुरक्षा बढ़ाई जाए

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल रंगे बदलने के लिए जाने जाते हैं. हमारी मांग है कि मनीष सिसोदिया की सुरक्षा बढ़ाई जाए. 

Manoj Tiwari: सिसोदिया पत्र लिखे नहीं, लिखवाए गए

मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखे नहीं हैं, उनसे 9-9 पत्र लिखवाए गए हैं. इसके अलावे, भी बहुत सारे सवाल हैं, जिनका जवाब उन्हें देना होगा.

मनोज तिवारी : जेल में सिसोदिया को खतरा कैसे?

दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है, इसलिए AAP के नेता बौखला हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सारी जेल केजरीवाल सरकार के अधीन हैं. इसके बावजूद मनीष सिसोदिया को खतरा कैसे हो गया?


 





सतीश कौशिक के निधन की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस 

दिल्ली के बिजवासन फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात करीब 11 बजे सतीश कौशिक की तबीयत खराब हुई. उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उन्हीं लोगों ने भर्ती कराया जो उनके साथ थे. अस्पताल ले जाने से पहले किसी ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. जबकि फोर्टिस अस्पताल पहुंचने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया. पुलिस को उनके निधन की जानकारी फोर्टिस अस्पताल की तरफ से दी गई. अस्पताल की ओर से पुलिस को बताया गया कि सतीश कौशिक को दिल्ली से वहां पर भर्ती कराया गया था. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने तय किया कि फिल्म निर्माता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. 

सौरभ भारद्वाज: 'मनीष सिसोदिया मेरे आदर्श'

आम आदमी पार्टी के विधायक और सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ से पहले कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 तक सारे नेताओं को रास्ते से साफ कर देंगे. मनीष सिसोदिया मेरे आदर्श हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल जी तय करेंगे कि किसको क्या पद मिलेगा, हमें जो भी काम मिलेगा हम उसका निर्वहन ईमानदारी से करेंगे.

Delhi News Live: केजरीवाल सरकार के खिलाफ मनोज तिवारी आज खोलेंगे नया मोर्चा

देश की राजधानी दिल्ली में आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी घमासान होली के बाद भी जारी है. कुछ देर बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली सरकार के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Delhi News Update: सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ पहुंची ED की टीम 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया से आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ करेगी. ईडी की टीम पूछताछ करने के मकसद से गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. 


 





बैकग्राउंड

Delhi Breaking News Highlights: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली (Delhi News Live) की राजनीति में जारी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने कैबिनेट का विस्तार (Delhi Cabinet Expansion) कर उसमें विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शामिल करेंगे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है. मामला यहीं तक सीमित नहीं है. एलजी विनय सक्सेना के खिलाफ 21 साल पुराने एक मामले में उनकी याचिका पर गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत भी सुनवाई भी होगी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 


वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी पूछताछ के लिए नौ मार्च को बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी से 15 मई तक का पेश होने के लिए समय मांग लिया है. इस मामले में दो दिन पहले ही के. कविता के एक करीबी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल का आज शाम चार बजे विस्तार करेंगे. के. कविता ने कहा कि वो बीजेपी के धमकाने वाले रवैये से डरने वाली नहीं हैं. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मे के. कविता का नाम साउथ ग्रुप से जुड़ा है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.