Delhi News Live: 'महात्मा गांधी के आगे पूरी दुनिया सर झुकाती है' Sanjay Singh का तंज- कट्टरपंथी कब समझेंगे ये बात?
Delhi Breaking News Today Live: जी20 कार्यक्रम के पहले दिन नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बनने से नया इतिहास बन गया. इस बार G20 समिट में साल 2022 की तुलना में ज्यादा काम हुआ.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा है कि दुनिया के दिग्गज नेता आज राजघाट पहुंचकर गांधी को नमन कर रहे हैं. वो इससे आगे लिखते हैं, भारत की पहचान गांधी से है न कि गोडसे से.
अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन राजघाट पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहां से लौटने के बाद वो वियतनाम के लिए रवाना हो गए. जबकि उन्हें पहले से तय योजना के मुताबिक जो बाइडेन को 11 सितंबर को वियतनाम के लिए दिल्ली से रवाना होना था.
दिल्ली के राजघाट पर जी20 के नेताओं के पहुंचने के बाद आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि पूरी दुनिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आगे श्रद्धा से अपना सिर झुका लेती है. पूरी दुनिया में भारत की पहचान “अहिंसा है, हिंसा नहीं”. ये बात कट्टरपंथियों को समझने की जरूरत है. नफरत की बुनियाद पर दुनिया का कोई मुल्क आगे नहीं बढ़ सकता. हिंसा से विनाश मिलेगा, अहिंसा से विकास. जी20 के राष्ट्राध्यक्षों ने दी गांधी को श्रद्धांजलि.
जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक सहित सभी विदेशी मेहमान राजघाट पहुंचे. जी20 के राष्ट्राध्यक्षों ने वहां पहुंचने के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
भारत में जी20 सम्मेलन में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति आज अक्षरधाम पहुंचे. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया.
बैकग्राउंड
G20 Summit 2023: देश राजधानी दिल्ली में सुबह से जारी झमाझम बारिश के बीच जी20 कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. जी20 की वजह से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की गतिविधियां सुबह से ही चरम पर है. सुबह के समय ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. उसके बाद से राजघाट पर जी20 के शीर्ष नेताओं का एक के बाद एक पहुंच गए. राजघाट पर प्रमख राष्ट्राध्यक्षों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. यहां से विदेशी मेहमान सीधे प्रगति मैदान पहुंचेंगे. 10 बजे से जी20 दूसरे दिन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. उसके बाद समिट का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' सभी लोग भारत मंडपम में चर्चा करेंगे. वन फ्यूचर पर चर्चा के बाद संयुक्त बयान जारी होगा.
इस बार जी20 कार्यक्रम के पहले दिन ही नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बनने से इतिहास बन गया. G20 समिट अब तक का सबसे सफल समिट रहा. साल 2022 की तुलना में इस बार पहले दिन ज्यादा काम हुआ. खास बात यह है कि समिट के पहले दिन के सेशन में ही नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बन गई. दिल्ली घोषणापत्र में सभी देशों से "क्षेत्रीय अधिग्रहण के लिए बल प्रयोग से बचने" की अपील शामिल है. दिल्ली घोषणा पत्र में रूस का कोई जिक्र नहीं है. जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने डिक्लेरेशन में कहा था कि यह डिक्लेरेशन भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया और बाद में मैक्सिको, तुर्की और सऊदी अरब के नेतृत्व वाले शेरपाओं और उभरते बाजारों का संयुक्त प्रयास था, जिसने जी7 देशों पर दबाव डाला और सभी को एक मेज पर लाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -