Delhi News Highlights: स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन शोषण का लगाया आरोप, कहा- 'जब मैं बच्ची थी, तब...'
Delhi Breaking News Today Highlights: बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में ईडी दरफ्तर पहुंची. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता से नौ घंटे पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली सेंट्रल के डीसीपी संजय कुमार सैन ने कहा है कि पहाड़गंज इलाके में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के एक जापानी लड़की के साथ गलत तरीके से होली खेल रहे हैं. पूछताछ की गई. तीन लड़के पकड़े गए. आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "जब मैं बच्ची थी, तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था. वह मुझे पीटते थे, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी."
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ पुरुष एक जापानी महिला को होली का रंग लगा रहे थे, वह परेशान महसूस कर रही थी, छेड़छाड़ कर रही थी और मदद के लिए चिल्ला रही थी. वे लोग नहीं रुके. हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. उन लोगों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें जेल के पीछे रखा जाना चाहिए.
दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने शराब घोटाले को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि शराब घोटाले का हर एक भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होगा. अब अगली बारी वजीर अरविंद केजरीवाल की....
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली स्थित ईडी दुफ्तर पहुंचने के बाद से जांच अधिकारियों ने के. कविता से पूछताछ शुरू कर दी है.
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने ईडी द्वारा अपनी बेटी के. कविता से शनिवार को पूछताछ के मसले पर आशंका जताते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने बीआरएससीपी के मंत्रियों और सांसदों को टारगेट किया और अब उनकी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने की घटना को बीआरएस एमएलसी के. कविता ने एक इवेंट में बदल दिया. उन्होंने कहा है कि के. कविता ईडी से सहयोग करना जरूरी नहीं समझा.
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला बोला है. आप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि Adani की ताल से Modi मिलाए ताल. देश का कोयला बेच 25000 Crore का कमाए माल.
भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के. कविता तेलंगाना के सीएम केसीआर के दिल्ली आवास से रवाना होकर ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं. कुछ देर में ईडी के अधिकारी उनसे दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेंगे.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक ट्वीट कर बीजेपी नेतृत्व से साफ कर दिया है कि वो जेल में डालकर मुझे दबाव में नहीं ले सकते. अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे.
दिल्ली लीकर केस मामले में बीआरएस नेता के. कविता का पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले उनके समर्थक केसीआर आवास पर जमा होने लगे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम केसीआर के दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग भी कर दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में भारत राष्ट्र समिति के समर्थक CM चंद्रशेखर राव के आवास के बाहर जमा होने ले हैं. बता दें कि आज ईडी केसीआर की बेटी के. कविता से दिल्ली आबकारी मामले में पूछताछ करेगी.
दिल्ली आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया. अदालत ने ईडी ने सिसोदिया को 10 दिन के लि रिमांड पर देने की मांग की.
दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. यह दावा भी किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति से जुड़े फैसले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जानकारी में हुए थे.
बैकग्राउंड
Delhi Breaking News Highlights: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता शनिवार यानी 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए आज बुलाया है. पहले ईडी ने के. केविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था, लेकिन केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता ने पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी से 15 मार्च तक का समय मांगा था. उसके बाद ईडी ने के. कविता को 11 मार्च को दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था.
दरअसल, 9 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक को लेकर के. कविता ने दिल्ली में केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन में 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए के कविता ने कहा था कि बीजेपी ने वादा किया था कि वह पूर्ण बहुमत में आने पर महिला आरक्षण को लागू करेगी. 2014 और 2019 में दो बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में रही लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया. इसके साथ ही दिल्ली आबकारी मसले पर उन्होंने कहा कि ईडी की जरिए समन भेजकर बीजेपी मुझे डरा नहीं सकती.
ED की हिरासत में मनीष सिसोदिया
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया इन दिनों ईडी की रिमांड में हैं. इससे पहले वो सीबीआई के रिमांड में सात दिनों तक रहे थे. 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में हैं. वहीं आबकारी नीति मामले में सीबीआई कार्रवाई के बाद दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने कैबिनेट में दो नए मंत्रियों को शामिल किया है. उन्होंने आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह मंत्री बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -