Delhi News Live: BBC दफ्तर पर IT की छापेमारी, BJP बोली- 'देश संविधान और नियम से चलता है'
Delhi Breaking News Today Live: हाल ही में बीबीसी ने गुजरात दंगों पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री रिलीज की थी, जिस पर बैन लगा दिया गया था. आईटी की इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
मंगलवार सुबह से ही बीबीसी दफ्तर में IT की छापेमारी जारी है. इस दौरान बीबीसी पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों जानबूझकर उल्लंघन और मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट करने सहित लाभ के आवंटन के मामले में नियमों का पालन नहीं करने के आरोप लगे हैं.
BBCदफ्तर पर आईटी छापे के बाद बीजेपी की ओर से पहला बयान आ गया है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया ने देश संविधान और नियम से चलता है. बीबीसी पर आईटी की कार्यवाही और जांच चल रही है. हर भारतीय के लिए यह चिंता का विषय है.
आज देश की पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वाराज का जन्मदिन है. इस अवसर पर उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि, @SushmaSwaraj जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. आपकी कितनी याद आती है इसकी अभिव्यक्ति के लिए शब्द पर्याप्त नही होते और भाषा सिमट कर रह जाती हैं. यह आश्वासन जरूर है कि आपका स्नेह, आशीर्वाद, संस्कार, और शिक्षा, सदैव मेरा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगें. Happy Birthday Ma. #SushmaSwaraj
बीबीसी दफ्तर पर आईटी रेड के तत्काल बाद कांग्रेस ने ट्विटकर बताया है कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है.अघोषित आपातकाल.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीबीसी दफ्तर पर आईटी के छापे को लेकर तत्काल प्रतिक्रिया में कहा है कि यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है. 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'.
आईटी अधिकारी इस समय बीबीसी के दफ्तर के अकाउंट आफिस में रखे कंप्यूटर को खंगाल रहे हैं.
बीबीसी दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में आयकर विभाग का छापे की सूचना है. ताजा अपडेट यह है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीबीसी दफ्तर में मौजूद लोगों के फोन नहीं लिए हैं. बीबीसी के कर्मचारियों को एक कमरे में रहने को कहा गया है. हालांकि यह निर्देश दिया गया है कि कोई फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा. फिलहाल, आईटी डिपार्टमेंट की टीम कागजों को खंगाल रही है. 11 बजे से बीबीसी के दफ्तर में मौजूद आईटी टीम की छापेमारी जारी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री एन्क्लेव से जुड़े निर्माण कार्य का रास्ता साफ कर दिया है. दिल्ली सरकार के इस रुख से देश को बहुत जल्द नया पीएम आवास मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. CPWD ने दिल्ली सरकार से परियोजना स्थल से 173 पेड़ों के प्रत्यारोपण की अनुमति मांगी थी.सीएम अरविंद केजरीवाल के इस फैसले से इस परियोजना को गति देने में मदद मिलेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन और इससे संबंधित कार्यक्रमों की तैयारियों पर दिल्ली सरकार और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के विभिन्न विभागों द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य और ऐसी अन्य तैयारियों पर 1,084 करोड़ रुपए खर्च कि जाएंगे. बता दें कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र को पत्र लिखकर जी-20 संबंधित विशेष विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए 927 करोड़ रुपए का अनुदान मांगा था.
दिल्ली के महरौली में जहां डीडीए की ओर से पांचवें दिन भी अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है, वहीं 19 लोगों के घरों को तोड़ने पर अदालत ने दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्टे लगा दिया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “अपने वीर नायकों को याद करते हैं जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. उनके सर्वोच्च बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.”
दिल्ली पुलिस की 16 फरवरी को रेजिंग डे परेड पर इस बार पुरुष और महिला मिलाकर कुल 71 कमांडो हिस्सा लेंगे. इसी दिन से स्वाट कमांडो अपनी नई यूनिफॉर्म पहनना शुरू कर देंगे. फरवरी महिने के अंत तक सभी swat कमांडो इस नई यूनिफॉर्म को पहनना शुरू कर देने. बता दें कि SWAT कमांडो दिल्ली पुलिस का आतंकवाद विरोधी दस्ता है. ये कमांडो पर अब नई यूनिफॉर्म में दूसरी एंटी टेरेरिस्ट फोर्सेस जैसे NSG की तरह नजर आएंगे.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने महरौली में पांचवें दिन भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आज दोपहर दो बजे तक के लिए लगभग 15 घरों को कोर्ट से स्टे मिला है. इन घरों के मामले में आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार होगी. इन 15 घरों में कुछ घर उस क्षेत्र में शामिल हैं जहां बीते दिनों कार्रवाई हुई है.
मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले की वर्षी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटकर उस घटना में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन किया. साथ ही कहा कि हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे.
मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले की वर्षी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटकर उस घटना में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन किया. साथ ही कहा कि हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे.
मंगलवार सुबह दिल्ली के बुरारी फ्लाईओवर के पास डिवाडर से एक स्कूटर के टकराने के बडे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
मोटरसाइकिल चोरी में खुद को रॉकस्टार मानने वाले दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि ये दोनों अपनी मोटर साइकिल के पीछे “THE ROCK” लिखकर चलते हैं.
देश की राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में कुर्सी बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार तड़के भयंकर आग लगने की घटना सामने आई. घटना स्थल पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं. तेजी से आग बुझाने का काम चल रहा है। इस घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बवाना कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने का कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है. लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी है.
बैकग्राउंड
Delhi News Today: दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के 20 करोड़ रुपये कथित तौर पर गबन करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय राजू नायर, 52 वर्षीय गोपी कुमार केडिया और डॉ. अभिलाष वासुकुट्टन पिल्लई के रूप में हुई है. अधिकारी के अनुसार, DJB ने अपने विभिन्न कार्यालयों में ‘ऑटोमोटिव बिल पेमेंट कलेक्शन मशीन इंस्टॉल करने’ का काम कॉरपोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) को सौंपा था. ये मशीनें DJB कस्टमर्स द्वारा नकद और चेक एवं अन्य तरीकों से बिल भुगतान की सुविधा के लिए थीं.
कॉरपोरेशन बैंक ने अपनी ओर से ‘फ्रेशपे आईटी सॉल्यूशंस’ को कॉन्ट्रेक्ट दिया जिसने यह जिम्मेदारी ‘ऑरम ई-पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ को दे दिया. अधिकारी ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट 10 अक्टूबर, 2019 तक वैध था, लेकिन ऑरम ई-पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2020 तक राशि एकत्र की. जांच के दौरान एसीबी ने पाया कि ऑरम ने डीजेबी कियोस्क से एकत्र की गई राशि को फर्म के फेडरल बैंक खाते के माध्यम से राजू नायर, उनके रिश्तेदारों और कई अन्य की सहायक कंपनियों को ट्रांसफर किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -