Delhi News Highlights: दिल्ली नगर निगम ने की करों की अनुसूची पारित, अब तक नहीं हुआ है मेयर का चुनाव
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली एनसीआर की ताजा अपडेट इस कॉमल में प्रकाशित किए जाते हैं. इसे आप दिल्ली लाइव न्यूज में कभी भी पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
Delhi News Today Highlights: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने श्रद्धा वालकर मर्डर की तर्ज पर एक और मर्डर केस का खुलसा किया है. इस हत्याकांड में खास बात यह है कि आरोप साहिल गहलोत ने न केवल अपने गर्ल फ्रेंड निकिता यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या की बल्कि कत्ल वाले दिन ही घटना को अंजाम देने के बाद दूसरी शादी भी की. इस हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज 1 की पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि मितराऊं गांव के रहने वाले 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है और उसी दिन उसने दूसरी लड़की से शादी भी की है.
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की ओर से आ रहे पश्चिमी विछोभ की वजह से 17 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है. जहां तक दिल्ली की बात है तो दिनभर धूप खिली रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.
दिल्ली नगर निगम ने करों की अनुसूची की पारित
दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को निगम के बजट 2023-24 में ‘करों की अनुसूची’ को पारित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जबकि एमसीडी के महापौर का चुनाव अबतक नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि तीन बार चुनाव कराने के प्रयासों के बावजूद एमसीडी को अभी तक महापौर नहीं मिल पाया है. अधिकारी ने बताया कि निगम ने बजट 2023-24 में करों की अनुसूची पारित कर दी. इसे एमसीडी के विशेष अधिकारी ने पारित किया. एमसीडी ने बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कर, दरें और उपकर इस वर्ष के समान रहेंगे.
निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निक्की यादव मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
हरियाणा के झज्जर में हुआ निक्की यादव का अंतिम संस्कार
निक्की यादव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर में किया गया. निक्की यादव का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था.
निक्की यादव का हुआ अंतिम संस्कार
दिल्ली में निक्की यादव की हत्या के मामले ने एक बार फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच निक्की यादव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है.
BBC दफ्तर पर छापे के बाद सीएम केजरीवाल बीजेपी पर हमला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटकर कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है. मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज दबाने के बराबर है। जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ये लोग IT, CBI और ED को छोड़ देते हैं। क्या बीजेपी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थाओं को कुचलकर पूरे देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?
[tw]
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज़ दबाने के बराबर है। जो भी भाजपा के ख़िलाफ़ बोलता है उसके पीछे ये लोग IT, CBI और ED को छोड़ देते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2023
क्या भाजपा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थाओं को कुचलकर पूरे देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?
[/tw]