Delhi News Highlights: दिल्ली नगर निगम ने की करों की अनुसूची पारित, अब तक नहीं हुआ है मेयर का चुनाव
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली एनसीआर की ताजा अपडेट इस कॉमल में प्रकाशित किए जाते हैं. इसे आप दिल्ली लाइव न्यूज में कभी भी पढ़ सकते हैं.
दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को निगम के बजट 2023-24 में ‘करों की अनुसूची’ को पारित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जबकि एमसीडी के महापौर का चुनाव अबतक नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि तीन बार चुनाव कराने के प्रयासों के बावजूद एमसीडी को अभी तक महापौर नहीं मिल पाया है. अधिकारी ने बताया कि निगम ने बजट 2023-24 में करों की अनुसूची पारित कर दी. इसे एमसीडी के विशेष अधिकारी ने पारित किया. एमसीडी ने बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कर, दरें और उपकर इस वर्ष के समान रहेंगे.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निक्की यादव मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
निक्की यादव का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर में किया गया. निक्की यादव का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में मिला था.
दिल्ली में निक्की यादव की हत्या के मामले ने एक बार फिर से लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच निक्की यादव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटकर कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है. मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज दबाने के बराबर है। जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ये लोग IT, CBI और ED को छोड़ देते हैं। क्या बीजेपी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संस्थाओं को कुचलकर पूरे देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?
दिल्ली रोड रेज मामले में नांगलोई साहिल महिला की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने सनी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. सनी ने ही साहिल मलिक को कू मारा था. सनी रणहौला का रहने वाला है. उम्र लगभग 24 से 25 साल है. दिल्ल्पी पुलिस का कहना है कि सनी घटना के समय आरटीवी चला रहा था या नहीं ये अभी वेरीफाई किया जा रहा है, लेकिन वो आरटीवी में मौजूद था. इसके अलावा 3 और लोगों को हिरासत में लिया गया है. सनी आरटीवी में बतौर चालक तैनात है.
दिल्ली आबकारी स्कैम मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से नये सिरे से पूछताछ की इजाजत मांगी है. इसके लिए सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
निक्की यादव मर्डर केस मामले में द्वारका कोर्ट ने साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. साहिल गहलोत ने गर्लफेंड निक्की की हत्या 9 से 10 फरवरी की दरमियानी रात की थी. मामले का खुलासा होने के बाद 14 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया था.
आरोपी साहिल गहलोत ने इसी कार में निक्की यादव की हत्या की थी और इसी सफेद कार में निकिता यादव की हत्या को अंजाम दिया था. फिर अगली सीट पर निक्की के शव को रख कर साहिल अपने ढाबे तक लेकर पहुंचा था.
दिल्ली के नांगलोई थाना के पास रोडरेज मामले में एक युवक की हत्या के आरोप में 3 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस समय तीनों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 10 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी देश की जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए कई कदम पहले भी उठा चुके हैं. इसके पीछे उनका मकसद देश की आदिवासी संस्कृति को राष्ट्र की मुख्यधारा का हिस्सा बनाना है.
दिल्ली में श्रद्धा वालकर मर्डर की तर्ज पर साहिल गहलोत ने अपने गर्ल फ्रेंड निकिता यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने जिस दिन गर्लफ्रेंड की हत्या की, उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी की. इस मामले का खुलासा होने पर दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है.
देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई थाने के सामने बुधवार तड़के रोड रेज की एक घटना में बस चालकर ने 25 वर्षीय युवकी चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
करीब छह साल बाद दिल्ली में कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है. इसे लेकर फैंस की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले के सारे टिकट एडवांस में ही बिक चुके हैं.
बीबीसी (BBC) इंडिया के ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग (IT) का सर्वे दूसरी दिन भी जारी है. मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई सहित कई ठिकानों पर सर्वे का काम शुरू किया था.
बैकग्राउंड
Delhi News Today Highlights: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने श्रद्धा वालकर मर्डर की तर्ज पर एक और मर्डर केस का खुलसा किया है. इस हत्याकांड में खास बात यह है कि आरोप साहिल गहलोत ने न केवल अपने गर्ल फ्रेंड निकिता यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या की बल्कि कत्ल वाले दिन ही घटना को अंजाम देने के बाद दूसरी शादी भी की. इस हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज 1 की पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि मितराऊं गांव के रहने वाले 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है और उसी दिन उसने दूसरी लड़की से शादी भी की है.
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय की ओर से आ रहे पश्चिमी विछोभ की वजह से 17 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है. जहां तक दिल्ली की बात है तो दिनभर धूप खिली रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -