Delhi News Highlights: 'कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली' निक्की मर्डर केस पर बोलीं रेखा शर्मा
Delhi Breaking News Today Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने जिन पांच आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की उन पर ईडी ने कई आरोप लगाए हैं. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
![Delhi News Highlights: 'कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली' निक्की मर्डर केस पर बोलीं रेखा शर्मा Delhi News Highlights: 'कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? हत्या कर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली' निक्की मर्डर केस पर बोलीं रेखा शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/8504cf199f8f6c4504750de52a9deec81676546234065367_original.jpg)
Background
Delhi News Today Highlights: दिल्ली मेयर मेयर चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की टेंशन कम नहीं हुई है. बीजेपी और आप के बीच दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर तकरार जारी है. एक तरफ शुक्रवार को आप की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है तो दूसरी तरफ बुधवार को आम आदमी पार्टी लीगल सेल के अधिवक्ताओं ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया. आप लीगल प्रकोष्ट के अधिवक्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना लगातार दिल्ली सरकार के कार्यों में बाधा डालने और संविधान के हिसाब से काम न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान AAP समर्थक वकीलों ने जमकर नारेबाजी की.
एमसीडी मेयर चुनाव, आबकारी घोटाला सहित कई मसलों पर विवाद गहराने के बाद दिल्ली जल बोर्ड घोटाले को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मांग की है कि दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में 3 लोगों की गिरफ्तारी मात्र से केजरीवाल सरकार के पाप नहीं धुल जाएंगे. जल बोर्ड घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. ऐसा इसलिए कि जल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्हें इस घोटाले की पूरी जानकारी थी. यानी वो अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. इतना ही नहीं, विपक्ष के नेता ने जल बोर्ड घोटाले की सीएजी जांच की भी मांग की है. अब इस मसले को लेकर सिरे से दोनों दलों के बीच सियासी रार चरम पर पहुंच गया है.
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के दफ्तर में आयकर विभाग का सर्वे लगातार जारी है. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के 2014 के पहले के एक वीडियो का जिक्र करते हुए सवाल किया कि तब उन्होंने बीबीसी पर भरोसा जताया था लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि वही बीबीसी अब इनकम टैक्स के रेडार पर आ गया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'भारत लोकतंत्र की जननी है लेकिन पीएम पाखंड के पिता हैं.'
निक्की यादव हत्याकांड में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली में निक्की यादव नाम लड़की की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. महिला आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? न सिर्फ अपने साथी की हत्या की, बल्कि उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली.’’
एलजी ने सात मामलों में अभियोजन मंजूरी देकर दिल्ली सरकार को किया दरकिनार!
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ मामला समेत सात मामलों में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा अभियोजन की मंजूरी देने से कथित आरोपी ‘मुक्त’ हो सकते हैं, क्योंकि वह दिल्ली को मंजूरी देने वाले प्राधिकार नहीं हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को यह दावा किया. सूत्रों ने दावा किया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 196 के तहत अभियोजन के लिए वैध मंजूरी जारी करने की कार्यकारी शक्तियां पूरी तरह से निर्वाचित सरकार के पास निहित हैं. एक सूत्र ने दावा किया, ‘‘...उपराज्यपाल वी के सक्सेना के इस कदम ने इस तरह की मंजूरी को अमान्य बना दिया है, जिससे आरोपी बच निकलने में सक्षम हो गए हैं.’’ फिलहाल इन दावों पर उपराज्यपाल के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सीआरपीसी के तहत दर्ज सात मामलों में हुसैन के खिलाफ 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के साथ-साथ सेना के खिलाफ कथित ट्वीट के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद से जुड़ा मामला शामिल है.
दिल्ली में फिर से चलेंगीं होहो बसें
कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद हुईं हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ (होहो) बसों का अगले कुछ महीनों में दिल्ली में परिचालन फिर से शुरू किए जाने की संभावना है. अधिकारी इस साल के अंत में होने वाले जी-20 सम्मेलन से पहले मार्च-अप्रैल में इस बस सेवा को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेवा संचालन के तौर-तरीकों पर अभी भी काम करने की जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि इसे फिर से शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके.
निक्की यादव हत्याकांड के आरोपी को कश्मीरी गेट ले गई पुलिस
दिल्ली पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट के उस जगह पर ले गई, जहां उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की थी. अधिकारी ने बताया कि साहिल गहलोत ने उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अपनी 23 साल की प्रेमिका निक्की यादव की एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस उस जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और साहिल गहलोत के भाई आशीष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. आशीष की कार में साहिल गहलोत ने डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंटा था. उन्होंने बताया कि पुलिस साहिल को निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी, जहां वह निक्की की हत्या वाले दिन उसे कार में ले गया था. पूरे घटनाक्रम को जोड़ा जा रहा है, ताकि निक्की की हत्या की सही जगह और समय पता चल सके.
दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में लगी आग
दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में गुरुवार दोपहर आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल के एक अधिकारी के मुताबिक आग घरेलू सामान में लगी थी. उन्होंने बताया कि दोपहर 2.52 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि दोपहर 3.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)