Delhi News Highlights: दिल्ली सरकार के बजट में इन मुद्दों पर हो सकता है फोकस, सबसे ज्यादा रुपये के आवंटन की उम्मीद
Delhi Breaking News Today Highlights: वित्त वर्ष 2022-23 के दिल्ली बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जो इससे पिछले साल के 16,377 करोड़ रुपये से कुछ कम थे.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये सबसे ज्यादा राशि आवंटित कर सकती है. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जो इससे पिछले साल के 16,377 करोड़ रुपये से कुछ कम थे. वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र को 2022-23 में 9,769 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, जबकि पिछले साल 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. अधिकारियों के अनुसार, बजट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सभी नियमित, आमंत्रित और अनुबंधित शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों और प्रधानाचार्यों को नए टैबलेट उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
दिल्ली सरकार का 2023-24 का बजट 80,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 75,800 करोड़ रुपये जबकि 2021-22 का बजट 69,000 करोड़ रुपये का था. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 2023-24 के लिए बजट 21 मार्च को पेश करेंगे और उससे पहले सरकार का परिणाम बजट आएगा.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में और इसके आसपास गंभीर वायु प्रदूषण के आरोपों को सत्यापित करने के लिए एक समिति का गठन किया है. एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण ‘इनडोर’ के साथ-साथ बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के मरीजों, चिकित्सकों और एम्स-दिल्ली के अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है. याचिका में दावा किया गया है कि वैधानिक और प्रशासनिक अधिकारी एम्स के आसपास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं.
दिल्ली के वसंत कुंज की सिंधी बस्ती में एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने आवारा कुत्तों और उनके व्यवहार को लेकर रविवार को एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसी इलाके में कथित रूप से कुत्तों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी.
सोमवार को रामलीला मैदान में होने वाली किसान रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दी है, लेकिन उसमें रैली में शामिल होने वालों की संख्या 20 हजार ही रखी गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, "आज दिल्ली के लोकल शॉपिंग सेंटर्स के व्यापारियों से मिला. पिछले कई सालों से इन सभी व्यापारी भाइयों की 500 से ज्यादा दुकानें सील पड़ी हैं. मैंने UD मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज और MCD मेयर शैली ओबरॉय को निर्देश दिए हैं कि इन सभी व्यापारियों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चमक आज पूरी दुनिया देख रही है. उस चमक में आज एक और हीरा जुड़ गया. दिल्ली में आज से एक और शानदार ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ की शुरुआत हुई. हमारे इन स्कूलों में एक बार आकर जरूर देखिए, किसी भी बड़े प्राइवेट स्कूल से भी कहीं शानदार हैं ये."
देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में एक महिला को जबरन कार में घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई को कहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला यौन उत्पीड़न को लेकर दिए गए अपने बयान पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से अपने आवास पर मुलाकात की. उन्होंने दिल्ली पुलिस से नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा.
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को राहुल गांधी के घर के अंदर जाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें राहुल गांधी के घर के अंदर जाने से रोक दिया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस समय दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी पूछताछ कर रहे हैं. श्रीनगर में महिला उत्पीड़न को लेकर उनके बयान पर दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवाद दोपहर 12 बजे रोहिणी सेक्टर 18 में नवनिर्मित स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास से जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
अपने सियासी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ दिल्ली पहुंचे. वह अपने सभी सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करेंगे.
दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर एरिया के पास एक व्यक्ति एक महिला को पीटते हुए और उसे कार में जबरन बैठाते हुए एक वीडियो सामने आया है. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने टीम गठित कर जांच करने आदेश दिए हैं. दिल्ली पुलिस चालक और घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने में जुटी है.
बैकग्राउंड
Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा. इसके लिए एम्स ने ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ हाथ मिलाया है. एम्स दिल्ली अपने परिसर में रोबोटिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए पहले ही अभिरूचि पत्र जारी कर चुका है. एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स और ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ ने रोबोटिक प्रशिक्षण केंद्र के सह निर्माण और विकास के लिए एक समझौता किया है. यह केंद्र एमईएचएनएटी (मेडट्रोनिक ह्यूगो एंड एम्स ट्रेनिंग) के साथ मिलकर गैर लाभकारी आधार पर एम्स के डॉक्टरों और संकाय सदस्यों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों को क्लिनिकल शिक्षा और रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण देगा.
Dalhi Riots: 19 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश
दिल्ली की एक सत्र अदालत ने राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूक और 18 अन्य के खिलाफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 के दंगों के दौरान आगजनी, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश के मामले में कथित संलिप्तता के मामले में आरोप तय करने का आदेश दिया. अदालत एक ऐसे मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें 24 फरवरी, 2020 को शिव विहार तिराहा के पास फारूक के कथित उकसावे पर एक दंगाई भीड़ ने डीआरपी स्कूल और आस-पास की संपत्तियों को आग लगा दी थी. 18 आरोपी कथित रूप से दंगाई भीड़ का हिस्सा थे. जांच अधिकारी के मुताबिक भीड़ एक विशेष समुदाय की संपत्तियों पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंकने के मकसद से राजधानी स्कूल को अपने अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रही थी और स्कूल से कीमती सामान भी लूट लिए थे.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने शुक्रवार को पारित एक आदेश में कहा कि मुझे लगता है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की आपराधिक साजिश, दंगा, घातक हथियार से लैस होकर हमला करने, हत्या, धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और डकैती सहित अन्य अपराधों के लिए मुकदमा चलाना जरूरी है. फिलहाल, अदालत ने दयालपुर थाने को फैसल फारूक, शाहरुख मलिक, शाहनवाज, राशिद, मो. फैसल, मो. सोहैब, शाहरुख, आजाद, अशरफ अली, परवेज, आरिफ, सिराजुद्दीन, फैजान, इरशाद, अनीस कुरैशी, मो. परवेज, मो. इलियास, मो. फुरकान और मो. अंसार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
डिलिवरी ब्वॉय से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ FIR
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में ‘छुट्टा’ पैसे को लेकर कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने एक ऑनलाइन किराना कंपनी के डिलिवरी ब्वॉज के साथ कथित रूप से मारपीट की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है. ऑनलाइन किराना स्टोर ‘ब्लिंकइट’ के डिलिवरी ब्वॉय अमन और गुरपाल सिंह एक ग्राहक के घर पर सामान पहुंचाने गए थे, जिसने उनपर हमला बोल दिया. डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल के अनुसार सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाया कि वह 1655 रुपए का सामान पहुंचाने तरूण सूरी के घर पर गए थे. खुले पैसे नहीं होने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया. तीन चार लोगों ने मिलकर मारपीट की.
ब्लिंकइट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने अधिकारियों को जांच में सहयोग के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. प्रतिनिधियों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है. नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में आरोपियों ने डिलिवरी ब्वॉय पर घर में मौजूद महिलाओं के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -