Delhi News Highlights: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने जासूसी कांड मामले में दर्ज किया FIR
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में ससुर ने बहू को काम करने की इच्छा जताने पर ईंट से मारकर घायल कर दिया. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कि मार्च 2024 तक दिल्ली के पहाड़ का सफाया हो जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद दिल्ली में लोगों कहीं नहीं दिखेगा कूड़े का पहाड़.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने फीडबैक यूनिट मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मुख्य सूत्रधार करार दिया है. उन्होने सीएम से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक सीएम केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते तब तक उनके खिलाफ बीजेपी की ओर से घर-घर पर्चा बंटवाकर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम जारी रहेगा.
दिल्ली पुलिस दक्षिण पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने अंतरराज्यीय ईरानी गिरोह के दो सदस्यों घोलम बहारानी और मोज्तबा जोलफागरी को फ्रॉड और लूट के आरोप गिरफ्तार किया है. विदेशियों से मुलाकात के दौरान दोनों आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते थे. दोनों परविदेशियों को धोखा देकर लूटने का आरोप है.
उत्तर पश्चिम-दिल्ली के प्रेम नगर में 26 वर्षीय बहू काजल द्वारा जॉब करने की इच्छा जताने पर इतना भड़क गया कि उसने ईंट से बहू पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हालांकि, बहू ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ससुर ने ईंट से कई वार कर दिए. काजल गंभीर रूप से घायल है और संजय गांधी अस्पताल में उसका इलाज जारी है. उसके सिर में 16 टांके लगे हैं.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पंजाब के लोगों से नया वादा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक साल पहले आज ही के दिन पंजाब के लोगों की नई उम्मीदों ने शपथ ली थी. AAP पर पंजाब की उम्मीद अब भरोसा बन चुकी है. इस एक साल में जनता से किए कई सारे वादे पूरे किए, कुछ आने वाले सालों में पूरा करेंगे. अगामी 5 सालों में पंजाब की जनता से किया एक-एक वादा पूरा करेंगे। रंगला पंजाब बनाएंगे.
बैकग्राउंड
Delhi Breaking News Highlights: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ट्रैफिक जाम की वजह से लोग हाईवे और मुख्य सड़कों पर हांफते और परेशान दिखाई देने लगे हैं. खास बात यह है कि आश्रम फ्लाईओवर खुलने से मिली आंशिक राहत का दिल्ली वाले ठीक से अहसास भी नहीं कर पाए थे कि दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली सहित गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोग ट्रैफिक जाम से दो-चार होने को मजबूर हुए हैं. खासतौर से दिल्ली-जयपुर हाईवे और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को क्रमश: 90 और 50 दिनों के लिए बंद करने का सीधा असर आवाजाही पर हुआ है. पिछले कुछ दिनों से इन क्षेत्रों के लोग घंटों जाम का सामना करने के बाद ही अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं.
दरअसल, दिल्ली में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए कुछ प्रमुख रास्ते बंद रहने की वजह से पिछले चार दिनों से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर (Chirag Delhi Flyover) रविवार से 50 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि रंगपुरी (Rangpuri) और रजोकरी (Rajokri) के बीच दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Jaipur National Highway) का एक हिस्सा मंगलवार से 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा दक्षिण दिल्ली के काफी संख्या में लोगों ने निजी वाहन को छोड़ मेट्रो से सफर करने के लिए मजबूर हुए हैं. काफी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो से ही आफिस जाने और वापस लौटने का मन बना रहे हैं.
यमुना में फिर दिखाई दिए झाग, बढ़ी दिल्ली वालों की चिंता
दिल्ली के यमुना में एक बार फिर जहरीले झाग दिखाई देने लगे हैं. जहरील झाग ने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने इन झाग ढकने के लिए सिलिकॉन केमिकल का इस्तेमाल किया था, लेकिन उसका स्थायी लाभ लोगों को नहीं मिला. झाग की वजह से यमुना में पहले जैसे हालात बन गए हैं. यमुना के पानी का इस कदर प्रदूषित होना दिल्ली वालों के लिए चिंता का विषय का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -