Delhi News Highlights: महरौली डिमोलिशन पर बोली बीजेपी- 'भ्रष्ट अधिकारियों से की जाए नुकसान की भरपाई'
Delhi Breaking News Today Highlights: छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर जेएनयू दो छात्र गुटों के बीच झड़प को लेकर सुर्खियों में है. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
![Delhi News Highlights: महरौली डिमोलिशन पर बोली बीजेपी- 'भ्रष्ट अधिकारियों से की जाए नुकसान की भरपाई' Delhi News Highlights: महरौली डिमोलिशन पर बोली बीजेपी- 'भ्रष्ट अधिकारियों से की जाए नुकसान की भरपाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/225209d846e5ddde7622e4865e23adfe1676861713814645_original.jpg)
Background
Delhi News Highlights: देश और दुनिया में चर्चित दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार जेएनयू चर्चा में छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर जेएनयू में बवाल की वजह से है. बीती रात छत्रपति शिवाजी को लेकर बवाल पर वाम और दक्षिण पंथी छात्रों के बीच झड़प होने की सूचना है. दक्षिण पंथी संगठन एबीवीपी का आरोप है कि छत्रपति शिवाजी का जेएनयू में वाम समर्थित छात्रों ने अपमान किया. वाम छात्र संगठनों से छात्रों का कहना है कि एबीवीपी वालों का आरोप आधारहीन है. ताजा फसाद की जड़ भी पहले की वही लोग हैं.
छत्रपति के मुद्दे पर JNU में हंगामा
बता दें कि छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर 19 फरवरी को जेएनयू में एबीवीपी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसी दौरान दोनों छात्र गुटों के बीच ये झड़प होने की सूचना है. जेएनयू से जुड़े एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में लेफ्ट छात्रों ने छत्रपति शिवाजी के चित्र से माला उतारा और तोड़-फोड़ की. इसके उलट जेएनयूएसयू का दावा है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी के कार्यक्रम की आड़ में मारपीट की. वाम समर्थित छात्रों पर हमला उनकी ओर से हमला किया गया. JNUSU ने एक बयान जारी कहा कि दर्शन सोलंकी के पिता के आह्वान पर JNUSU ने एकजुटता दिखाने के लिए कैंडल लाइट मार्च निकाला गया. जिसके तुरंत बाद एबीवीपी के छात्रों ने हमला कर दिया.
पूछताछ से बचने का बहाना बना रहे सिसोदिया: अनिल चौधरी
दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा एक बार फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुलाए जाने के बाद से केजरीवाल सरकार पर बीजेपी और कांग्रेस का हमला जारी है. वहीं डिप्टी सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि वो बजट की तैयारी में जुटे हैं. फरवरी के बाद सीबीआई किसी भी दिन बुला ले, मैं, पूछताछ के लिए खुशी-खुशी शामिल होने के लिए तैयार हूं. सीबीआई के साथ मैंने हमेशा से सहयोग किया है. आगे भी करूंगा. चूंकि, दिल्ली का बजट तैयार होना अहम काम है, इसलिए मेरी सीबीआई से केवल पूछताछ की डेट बदलने की गुजारिश है. इसके उलट बीजेपी नेताओं का कहना है कि डिप्टी सीएम को अब सीबीआई का डर सताने लगा है. वो पूछताछ से भाग रहे हैं. वहीं दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ से बचने के लिए बजट में व्यस्तता का बहाना बनाकर सबूतों से छेड़छाड़ के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है, जबकि उनको शराब घोटाले पर सीबीआई की एफआईआर में नंबर वन आरोपी के रूप में नामित किया गया था.
दिल्ली का शिक्षा मॉडल हर दिन नई ऊंचाई को छू रहा है: केजरीवाल सरकार
ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक माता-पिता ने कहा हैं कि वे राज्य सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में आशावादी हैं. सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का शिक्षा मॉडल हर दिन नई ऊंचाई को छू रहा है.
वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर जबरन कब्जा करने की हो रही कोशिश: अमानतुल्लाह खान
दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 123 वक्फ संपत्तियों को केंद्र द्वारा अपने कब्जे में लेने के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि इस विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि 123 संपत्तियां लंबे समय से वक्फ बोर्ड के पास हैं और केंद्र उस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में कानून और अदालतों को दरकिनार कर रहा है.
होली पर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए DU ने कसी कमर
दिल्ली विश्वविद्यालय ने होली के त्योहार के दौरान परिसर और कॉलेज में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसके तहत संयुक्त नियंत्रण कक्ष संचालित कर रहे दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ बैठकें की जा रही हैं और कॉलेज से समितियां गठित करने के लिए कहा गया है. ऐसे में अनुशासनहीनता और उत्पीड़न के मामले में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. होली का त्योहार आठ मार्च को मनाया जाएगा.
महरौली में जो हुआ, वह बेहद ही दुखद: वीरेंद्र सचदेवा
महरौली में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महरौली में जो कुछ भी हुआ, वह बेहद ही दुखद था. जिन लोगों का उस तोड़फोड़ की कार्रवाई में नुकसान हुआ, उसकी भरपाई भ्रष्ट अधिकारियों से वसूल की जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का हमेशा से प्रयास रहा है कि किसी भी गरीब और वंचित का घर न उजड़े और साथ ही किसी दोषी को न छोड़ा जाए."
दिल्ली की ये खबर भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)