(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News Highlights: अब कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, CM केजरीवाल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में कोरोना के 72 नए मरीजों की पुष्टि. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसानों की महापंचायत. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
Background
Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में झगड़ा करते दिख रहे एक पुरुष और महिला की पहचान करने के बाद उनका बयान दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रही कार हरियाणा में पंजीकृत है. कार गुरुग्राम के रतन विहार इलाके की है, जहां घटना के संबंध में पुलिस की एक टीम भेजी गई थी. वाहन और उसके चालक की जानकारी भी एकत्र कर ली गई है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा- 365 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है. कार के मालिक का नाम दीपक है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है.
कार मालिक दीपक ने बताया कि उसने उसने अपनी कार लखन को बेच दी है. लखन ने भी कार विनोद को बेच दी थी. विनोद ने भी कार हरीश को बेच दी. हरीश ने भी कार शैलेंद्र को बेची थी. वर्तमान में शैलेंद्र ही कार का मालिक है. कैब चालक शैलेंद्र से आज सुबह पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शनिवार सुबह एक महिला और उसके दो पुरुष मित्रों ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए कार की बुकिंग की थी. मंगोलपुरी ट्रैफिक सिग्नल पर किसी बात को लेकर महिला और उसके दोस्त में बहस हो गई, जिसके बाद महिला कार से नीचे उतर गई. इसके तुरंत बाद उसका पुरुष मित्र भी कार से नीचे उतरा और मारपीट करते हुए उसे कार में धकेलने लगा, जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है. पेटीएम के माध्यम से किए गए भुगतान और वाहन की बुकिंग के विवरण के जरिए महिला और उसके एक मित्र तक पहुंची. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बयान दर्ज किया गया है. महिला का बयान परामर्शदाता के साथ दर्ज किया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. महिला अकाउंटैंट के तौर पर काम करती है, जबकि उसके पुरुष साथी की आटे की मिल है.
Delhi: मुक्केबाज अंजनी तेली को मिली नेपाल से मिली खेलने की इजाजत
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( आईबीए ) ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में दिल्ली की मुक्केबाज अंजनी तेली को 52 किलोग्राम वर्ग में नेपाल की ओर से खेलने की इजाजत दी है. इससे पहले यह आरोप लगा था कि तेली नेपाल के लिए खेलने की पात्रता नहीं रखतीं हैं. आईबीए ने मामले की जांचके बाद बताया कि दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज के पास दो पासपोर्ट हैं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने आधिकारिक बयान में कहा कि तेली ने 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हेमलता गुप्ता के नाम से खेला था और पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया था. दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज अंजनी तेली के पास कभी भारतीय पासपोर्ट नहीं था और न ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेली हैं. उसने इस मामले में आईबीए के तकनीकी और प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. आठ साल पहले वह नेपाल की नागरिक बनी और नेपाल के लिए इस टूर्नामेंट में खेल सकती हैं.
Greater Noida: मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल
यूपी के ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमईएसई) मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन मौजूद थे. यह घटना राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग की राज्यव्यापी हड़ताल के बीच हुई. हालांकि, बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल रविवार दोपहर को तीन बजे वापस ले ली गई. हड़ताल को दिन में वापस ले लिया गया. कार्यक्रम में शामिल एक शख्स ने बताया कि करीब दो मिनट तक बिजली गुल रही और फिर जेनरेटर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति बहाल की गई. बिजली जाने से हॉल में अंधेरा छा गया. इस दौरान दोनों मंत्री और कई अन्य दर्शक वहां मौजूद थे. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
केंद्र सरकार ने लगा दी दिल्ली के बजट पर रोक- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और सोमवार की शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है.
दिल्ली बना ‘तिरंगे का शहर’: कैलाश गहलोत
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा कि पूरी दिल्ली में कुल 500 ‘‘हाई मास्ट’’ झंडे लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी ‘तिरंगों का शहर’ बन गई है. ये झंडे शहर में 500 अलग अलग स्थानों पर, ऊंचे स्तंभों पर लगाए गए हैं.
सीएम केजरीवाल का दावा- कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है, जिसे मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था.
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर जल्द खुलेगा: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य रात में भी किया जा रहा है और जल्द ही इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को 12 मार्च को 50 दिनों के लिए मरम्मत कार्य की खातिर बंद कर दिया गया था. फ्लाईओवर का एक हिस्सा यातायात के लिए बंद है जबकि दूसरा चालू है.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. फिलहाल मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं.