Delhi News Highlights: अब कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, CM केजरीवाल ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में कोरोना के 72 नए मरीजों की पुष्टि. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसानों की महापंचायत. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.

ABP Live Last Updated: 20 Mar 2023 09:06 PM
केंद्र सरकार ने लगा दी दिल्ली के बजट पर रोक- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और सोमवार की शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है.

दिल्ली बना ‘तिरंगे का शहर’: कैलाश गहलोत

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा कि पूरी दिल्ली में कुल 500 ‘‘हाई मास्ट’’ झंडे लगाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी ‘तिरंगों का शहर’ बन गई है. ये झंडे शहर में 500 अलग अलग स्थानों पर, ऊंचे स्तंभों पर लगाए गए हैं.

सीएम केजरीवाल का दावा- कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है, जिसे मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था.

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर जल्द खुलेगा: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य रात में भी किया जा रहा है और जल्द ही इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को 12 मार्च को 50 दिनों के लिए मरम्मत कार्य की खातिर बंद कर दिया गया था. फ्लाईओवर का एक हिस्सा यातायात के लिए बंद है जबकि दूसरा चालू है.

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. फिलहाल मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के मामले में 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं.

Kisan Mahapanchayat News Live: किसान नेताओं और कृषि मंत्री के बीच बैठक समाप्त 

दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार सुबह से किसान महापंचायत जारी है. इस मसले पर कुछ देर पहले से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान नेताओं के बीच जारी खत्म हो गई है. 

विधानसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित 

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के वेल में आकर जोरदार हंगामा मचाया. लगातार हंगामे के बाद विधानसभा स्पीकर ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. 

Delhi Assembly Update: AAPका हंगामा, सिसोदिया में समर्थन में लगे नारे 

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधायकों मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सदन के अंदर हंगामा कर रहे हैं. आप विधायक अपने हाथों में 'मनीष सिसोदिया जिंदाबाद' प्लेकार्ड लिए हुए हैं. साथ ही आप विधायक पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. 

Delhi Assembly Update: गलहोत ने पेश किया आउटकम बजट 

दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में  आउटकम बजट पेश किया. आउटकम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबसे पहले आउटकम बजट की शुरुआत की थी. हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते हैं.

Kisan mahapanchayat Live News: MSP कमेटी को भंग करे सरकार 

दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में देशभर के किसानों की महापंचायत जारी है.इस दौरान किसान नेताओं ने मांग की है कि एमएसपी पर गठित समिति को केंद्र सरकार भंग करे. 

Kisan Mahapanchayat News: केंद्र के खिलाफ रामलीला मैदान में जुटे किसान 

केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान आयोजित किसान महापंचायत में भरी संख्या पहुंच चुके हैं. सोमवार सुबह से ही रामलीला मैदान में 'किसान महापंचायत' जारी है. बता दें कि देशभर के हजारों किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी और अपनी अन्य मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर यहां एकत्र हुए हैं.

Kisan Mahapanchayat News Live: 2 साल पुराने वादों को पूरा करे मोदी सरकार 

एसकेएम  नेता दर्शन पाल ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार को 9 दिसंबर 2021 को किसान नेताओं को लिखित में दिए गए आश्वासनों को पूरा करना चाहिए. साथ ही किसानों के सामने लगातार बढ़ते संकट को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए. 

Delhi Budget News Live: बिधूड़ी ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामबीर सिंह बिघूड़ी ने नियम 251 के तहत केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया है. उनके नोटिस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि इस बारे में बजट के बाद जांच करेंगे कि यह नियमानुकूल है या नहीं. 

सरकार ने बढ़ाई फीस तो उद्यमिता विवि में खाली रह गईं सीटें 

सोमवार को दिल्ली विधानसभा में करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने  कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सीट खाली हैं क्योंकि फीस बढ़ी हुई हैं. सरकार इस ओर ध्यान दे.

Delhi News Live: पॉलिक्लिनिक बनने तक एमसीडी के खाली भवन में चले डिस्पेंसरी

रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने विधानसभा में मंडावली इलाके की समस्या को उठाते हुए कहा कि लक्ष्मी नगर की डिस्पेंसरी स्थानांतरित की गई है. डिस्पेंसरी को पॉलिक्लिनिक बनाने का प्रस्ताव है। बजट भी इसके लिए मिल चुका है. जब तक नया भवन नही बन जाता है तब तक एमसीडी के खाली भवनों में डिस्पेंसरी व संबधित विभाग चलाए जाएं.

Kisan Mahapanchayat Update: मौके पर 2000 जवान तैनात 

दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुरक्षा और स्थिति को नियं​त्रण में बनाए रखने के लिए 2000 जवानों को मौके पर तैनात किया. 

Kisan Mahapanchayat: ये है आंदोलनकारी किसानों की 7 मांगें  

देशभर के किसान बातों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन कर रहे हैं उनमें ये मोंगे शामिल हैं. किसान नेता चाहते हैं कि केंद्र सरकार उनकी इन मांगों को स्वीकार करे. 



  • केंद्र सराकर एमएसपी को कानूनी गारंटी दे.

  • एमएसपी पर ​गठित कमेटी को रद्द कर नई कमेटी का गठन.

  • खेती-किसानी पर लागत ज्यादा आने की वजह से किसान कर्ज में हैं. सरकार कर्ज माफ करे.

  • किसानों के सभी फसलों का बीमा के दायरे में लाए सरकार.

  • किसानों पर बकाया बिजली बिलों को माफी.

  • कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों पद दर्ज की वापसी.

  •  किसानों को मिले प्रति माह 5 हजार रुपए पेंशन.

Delhi News Live: कृषि मंत्री से मिलेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल 

रामलीला मैदान में किसान महापंचायत के बीच 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 1 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेगा.

Kisan Mahapanchayat News Live: दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजारी

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देखने की सलाह दी है. ताकि घर से बाहर निकलने के बाद किसी को कोई परेशानी न हो. '


 





रामलीला मैदान में भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली में सोमवार को किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान और उसके आसपास के ​क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिए गए हैं. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. 

Delhi News Live: दिल्ली में कोरोना के 72 मरीज आए सामने 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 3.95 फीसदी है. इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के 58 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत रही थी. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 20,07,970 हो गए हैं. अभी तक संक्रमण के कारण 26,523 लोगों की जान जा चुकी है. कोविड-19 के लिए विशेष अस्पतालों के 7984 बिस्तरों में से सिर्फ 14 पर मरीज भर्ती हैं. जबकि 130 संक्रमित घर में पृथक-वास में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 209 है.

केंद्र के खिलाफ रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत

देश कि अलग-अलग किसान संगठनों की दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार की महापंचायत को दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है. महापंचायत में एसकेएम की सक्रिय भागीदारी के बीच देशभर के हजारों किसान जुटेंगे. 

बैकग्राउंड

Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में झगड़ा करते दिख रहे एक पुरुष और महिला की पहचान करने के बाद उनका बयान दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रही कार हरियाणा में पंजीकृत है. कार गुरुग्राम के रतन विहार इलाके की है, जहां घटना के संबंध में पुलिस की एक टीम भेजी गई थी. वाहन और उसके चालक की जानकारी भी एकत्र कर ली गई है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा- 365 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है. कार के मालिक का नाम दीपक है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है.


कार मालिक दीपक ने बताया कि उसने उसने अपनी कार लखन को बेच दी है. लखन ने भी कार विनोद को बेच दी थी. विनोद ने भी कार हरीश को बेच दी. हरीश ने भी कार शैलेंद्र को बेची थी. वर्तमान में शैलेंद्र ही कार का मालिक है. कैब चालक शैलेंद्र से आज सुबह पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शनिवार सुबह एक महिला और उसके दो पुरुष मित्रों ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए कार की बुकिंग की थी. मंगोलपुरी ट्रैफिक सिग्नल पर किसी बात को लेकर महिला और उसके दोस्त में बहस हो गई, जिसके बाद महिला कार से नीचे उतर गई. इसके तुरंत बाद उसका पुरुष मित्र भी कार से नीचे उतरा और मारपीट करते हुए उसे कार में धकेलने लगा, जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है. पेटीएम के माध्यम से किए गए भुगतान और वाहन की बुकिंग के विवरण के जरिए महिला और उसके एक मित्र तक पहुंची. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बयान दर्ज किया गया है. महिला का बयान परामर्शदाता के साथ दर्ज किया गया और चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. महिला अकाउंटैंट के तौर पर काम करती है, जबकि उसके पुरुष साथी की आटे की मिल है.


Delhi: मुक्केबाज अंजनी तेली को मिली नेपाल से मिली खेलने की इजाजत 


अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( आईबीए ) ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में दिल्ली की मुक्केबाज अंजनी तेली को 52 किलोग्राम वर्ग में नेपाल की ओर से खेलने की इजाजत दी है. इससे पहले यह आरोप लगा था कि तेली नेपाल के लिए  खेलने की पात्रता नहीं रखतीं हैं. आईबीए ने मामले की जांचके बाद बताया कि दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज के पास दो पासपोर्ट हैं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने आधिकारिक बयान में कहा कि तेली ने 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हेमलता गुप्ता के नाम से खेला था और पहचान के रूप में आधार कार्ड दिया था. दिल्ली में जन्मी मुक्केबाज अंजनी तेली के पास कभी भारतीय पासपोर्ट नहीं था और न ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेली हैं. उसने इस मामले में आईबीए के तकनीकी और प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. आठ साल पहले वह नेपाल की नागरिक बनी और नेपाल के लिए इस टूर्नामेंट में खेल सकती हैं.


Greater Noida: मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल


यूपी के ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट’ में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमईएसई) मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन मौजूद थे. यह घटना राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों के एक वर्ग की राज्यव्यापी हड़ताल के बीच हुई. हालांकि, बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल रविवार दोपहर को तीन बजे वापस ले ली गई. हड़ताल को दिन में वापस ले लिया गया. कार्यक्रम में शामिल एक शख्स ने बताया कि करीब दो मिनट तक बिजली गुल रही और फिर जेनरेटर के जरिए कार्यक्रम स्थल पर बिजली आपूर्ति बहाल की गई. बिजली जाने से हॉल में अंधेरा छा गया. इस दौरान दोनों मंत्री और कई अन्य दर्शक वहां मौजूद थे. घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.