Delhi News Highlights: प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने किया डिटेन

Delhi Breaking News Today Highlights: मनीष सिसोदिया ने एलजी से अपील की है कि मंदिरों, मजारों के डिजाइन में बदलाव पर विचार करें. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.

ABP Live Last Updated: 21 Feb 2023 10:49 PM
दिल्ली में सामान्य से सात डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया अधिकतम तापमान

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन था.

दिल्ली में बाइक-टैक्सी बंद होने से कई चालकों का भविष्य अनिश्चित

दिल्ली सरकार द्वारा ऐप आधारित ‘बाइक-टैक्सी’ संचालकों को निजी वाहनों का इस्तेमाल बंद करने को कहे जाने के कारण इस सेवा से जुड़े कई चालकों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. इन चालकों ने कहा है कि उन पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने के बजाय सरकार को उनके लिए एक नीति लानी चाहिए. परिवहन विभाग ने दिल्ली की सड़कों पर ‘बाइक-टैक्सी’ परिचालित किये जाने से आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि यह मोटर वाहन अधिनियम,1988 का उल्लंघन है और सेवा प्रदाता कंपनियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

दिल्ली सबसे ज्यादा ‘अनुशासनहीन’ शहर: नारायण मूर्ति

दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन का उदाहरण देते हुए इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली आना उन्हें सुविधाजनक नहीं लगता, क्योंकि यह एक ऐसा शहर है, जहां पर अनुशासनहीनता सबसे ज्यादा है

एलएनजेपी अस्पताल में ‘मृत घोषित’ किए जाने के बाद जीवित मिली बच्ची की हालत नाजुक

दिल्ली के सरकारी लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में जन्म के तुरंत बाद कथित रूप से ‘‘मृत घोषित’’ किए जाने के बाद जीवित पाई गई बच्ची की हालत नाजुक है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

दिल्ली सरकार विशाल अभियान के तहत लगाएगी 52 लाख पौधे

दिल्ली सरकार 26 फरवरी से शुरू हो रहे अपने विशाल पौधरोपण अभियान के दौरान 52 लाख पौधे लगाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार आम तौर पर मानसून में यह अभियान शुरू करती है, लेकिन कई ऐसे पौधे हैं जिन्हें उससे पहले लगाने की जरूरत होती है. उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों से 2021, 2022 और 2023 के पौधरोपण का तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने को भी कहा.

वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली पुलिस ने किया डिटेन

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता के खिलाफ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ओर से की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में दिल्ली बीजेपी ने मंगलावर को प्रदर्शन किया. इस दौरान ही पुलिस ने वीरेंद्र सचदेवा को डिटेन किया.

दिल्ली सरकार को अप्रैल से फीडर ई-बस सौंपेगी डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो अप्रैल महीने से अपनी 100 फीडर ई-बसों का बेड़ा दिल्ली सरकार को सौंपना शुरू करेगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी इस साल अप्रैल महीने से सभी बसों को दिल्ली सरकार को सौंप देगी. अधिकारी ने बताया कि ये 100 ई-बस दिल्ली मेट्रो की ओर से शहर में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का पहला बेड़ा हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल, ये ई-बस शहर में छह मार्गों पर चल रही हैं. उन्होंने बताया कि फीडर बस दूरदराज के इलाकों तक सेवाएं प्रदान करेंगी, जिनमें डीएमआरसी स्मार्ट कार्ड से भी भुगतान स्वीकार किया जाएगा.

FIR के बाद लिव इन पार्टनर को जलाने का आरोपी गिरफ्तार 

दिल्ली में लिव इन पार्टनर को जिंदा जलाकर मारने के आरोपी मोहित को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर थाना अमन विहार में मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 10 फरवरी को मृतक का मोहित से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने उस पर तारपीन का तेल डाल दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. 


श्रद्धा मर्डर केस की अब सेशल कोर्ट में होगी सुनवाई 

हाल ही में दिल्ली की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद श्रद्धा हत्याकांड मामले से संबंधित केस को  ट्रायल के लिए सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. मजिस्ट्रियल कोर्ट का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकी है। आईपीसी की धारा 302 विशेष रूप से सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय होते हैं.


जेएनयूएसयू ने लगाए एबीवीपी पर गंभीर आरोप

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लेफ्ट और राइट विंग समर्थित छात्रों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेफ्ट विंग के छात्रों ने अब एबीवीपी पर अंबेडकर, ज्योतिबा, सावित्रीबाई फुले जैसे महापुरुषों के चित्रों का अपमान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि एक दिन पहले एबीवीपी ने जेएनयूएसयू पर छात्रपति शिवाजी को अपमानित करने के आरोप लगाए थे. 

दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी माह में ही गर्मी ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को दिल्ली का तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा रहा. 26 फरवरी, 2006 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.1 रहा था.

बाइक टैक्सी पर रोक के बाद बुकिंग भी बंद 

देश की राजधानी दिल्ली में प्राइवेट बाइक्स के व्यावसायिक इस्तेमाल पर केजरीवाल सरकार द्वारा रोक लगाने के बाद इसके एग्रीगेटर्स ने एप के जरिए बुकिंग भी बंद कर दी है. बाइक टैक्सी पर रोक को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग दिल्ली सरकार के इस आदेश को नहीं मानेंगे, उनका चालान काटने के साथ-साथ उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है. बता दें कि  महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ने भी बाइक टैक्सी को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है.

लिव  इन पार्टनर ने महिला को जिंदा जलाया 

देश की राजधानी में दिल्ली में एक महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक लिव इन पार्टनर ने महिला पर तारपीन का तेल डालकर जिंदा जला दिया था. यह घटना 10 फरवरी की है. आग में झुलसने के बाद महिला को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. ताजा अपडेट यह है कि इलाज के दौरान एम्स ट्रॉमा सेंटर में महिला की मौत हो गई. इस मामले में आरोपी का नाम मोहित है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहित को उसके दोस्त के घर ड्रग्स लेते हुए महिला ने पकड़ा था, जिसके बाद दोनों में काफी बहस हो गई और आरोपी ने महिला पर तारपीन का तेल डाला और उसे आग के हवाले कर दिया.


बैकग्राउंड

Delhi Breaking Highlights: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) से अपील की है कि लोगों की आस्था को देखते हुए मंदिरों, मजारों और गुरुद्वारे को ढहाने के बजाय उनके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र कर चुकी है. उन्होंने एलजी से कहा कि 21वीं सदी में मॉडर्न आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में सब कुछ संभव है. हम जब पेड़ों को लेकर इतने संवेदनशील हैं कि घर या कोई स्ट्रक्चर बनाते हैं तो उसके डिजाइन में बदलाव कर उसे को बचाने का काम करते हैं. हमें लोक आस्था का ख्याल रखना होगा.


इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा है कि एलजी ने मेरे उपर यह आरोप लगाया था कि मैं बहुत सारे मंदिरों, मजारों, गुरुद्वारों को तोड़ने की फाइलें लेकर बैठा हूं. इन मसलों पर कोई फैसला नहीं ले रहा हूं, जिसके चलते काफी काम रुक हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास 19 फाइलें आईं हैं, जिनमें 67 मंदिर, 6 मजार और 1 गुरुद्वारा को तोड़ने के लिए चिह्नित किया गया है. 


जेडी की गिरफ्तारी के बाद डीजेबी घोटाले में नया मोड़


पिछले कुछ समय से दिल्ली जल बोर्ड बिल वसूली घोटाले को लेकर जारी बहस में अब नया मोड़ आ गया है. दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 20 फरवरी को डीजेबी के संयुक्त निदेशक नरेश सिंह को बोर्ड के 20 करोड़ रुपए की गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है. डीजेबी घोटाला मामले में दिसंबर में एफआईआर हुई थी. इससे पहले फ्रेश पे और ऑरम के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.


संयुक्त निदेशक नरेश सिंह ऑरम पर आरोप है कि वो फ्रेश पे के निदेशकों से लाखों रुपए की रिश्वत ले रहे थे. उन्होंने ऑरम और नए वेतन के साथ बिल के भुगतान का मिलान नहीं किया था. 2015 में जब पहली बार ठेका बढ़ाया गया था, तब से हर साल 2020 तक ई-कियोस्क से बिल भुगतान की वसूली के ठेके को बढ़ाने में उन्होंने फ्रेश पे की मदद की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.