Delhi News Highlights: दिल्ली में भूकंप के लगे तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Delhi Breaking News Today Highlights: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को बजट 2023 को विधानसभा में पेश करने से रोकने पर चिट्ठी लिखी. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
दिल्ली में भूकंप के झटके आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.
दिल्ली में भूकंप के झटके आने के बाद पुलिस ने इमरजेंसी नंबर 112 जारी किया. साथ ही पुलिस ने ट्वीट किया, "आप सभी सुरक्षित होंगे."
गाजियाबाद के वसुंधरा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अफगानिस्तान के फैजाबाद में आज रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया.
दिल्ली में भूकंप के बाद दमकल सेवा का कहना है कि उन्हें शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना मिली है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए.
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है.
दिल्ली विधानसभा ने बजट पेश करने में देरी के संबंध में मुख्य सचिव नरेश कुमार, वित्त सचिव ए सी वर्मा और अन्य अधिकारियों की कथित भूमिका की विशेषाधिकार समिति से जांच कराने के लिए मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी गृह मंत्रालय द्वारा बजट प्रस्तावों पर कुछ सवाल उठाने वाले पत्र को दबाये रहे और संबंधित मंत्री को सूचित नहीं किया, जिसके कारण 2023-24 के बजट की प्रस्तुति में देरी हुई. मंगलवार को बजट पेश किया जाना था.
दिल्ली शिक्षा विभाग, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के साथ एक संयुक्त समिति का गठन करेगा और स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दाखिले की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा. यह पिछले साल दाखिले के दौरान सामने आई समस्याओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की गई चार सूत्री कार्य योजना का हिस्सा है. कार्य-योजना के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को दाखिला संबंधी अद्यतन जानकारी देने के लिए नियमित एसएमएस भेजा जाएगा. पिछले साल यह पाया गया कि जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उन्हें परेशान किया गया और दाखिला देने से मना कर दिया गया.
दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि कार्य-योजना पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चर्चा की गई, जहां शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सत्र के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) दाखिले सुचारू रूप से हों. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने दिया जाए.
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति बुधवार से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में पिछले दो साल में जनप्रतिनिधियों के आवास पर हमले के चार मामले सामने आए हैं. इनमें कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में ये जानकारी दी है. हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि पिछले दो वर्षों (28 फरवरी, 2023 तक) में जनप्रतिनिधियों के आवासों पर हमलों के चार मामले दर्ज किए गए हैं और नई दिल्ली जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में जमानत के लिए अदालत का रुख किया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों को रोकने की कोशिश करोगे, तो इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाओगे मोदी जी. उनको तकलीफ है कि दिल्ली में क्यों बार-बार आप जीत जाती है.
दिल्ली का बजट बुधवार को सुबह 11 बजे पेश होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी.
दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज तक दिल्ली का बजट कभी नहीं रोका गया था. पहली बार केन्द्र ने परंपरा को तोड़ा है. यह अहंकार को दिखाया गया है.
दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी दल के लोगों ने गाली-गलौज किया. सरेआम गुंडागर्दी हो रही है. जनता ने मुझे चुनकर भेजा है. मेरे साथ गलत व्यवहार हुआ है. हम राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के पास भी जाएंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा है कि बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को कार्यवाही में बाधा डालने के लिए दिल्ली विधानसभा से अगले बजट सत्र तक के लिए निलंबित किया गया है.
दिल्ली के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी.
पंजाब की कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम देश भक्त लोग है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार आने के बाद एक के बाद एक गैंगस्टर, नशा माफिया की धरपकड़ शुरू हुई है. पिछले कुछ दिनों की कार्यवाही ने बता दिया कि कड़ी से कड़ी कदम उठाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार तैयार है. शांति व्यवस्था खराब करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.
दो दिन पहले दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक लड़की को कार में घसीटने को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. पीड़ित लड़की ने वीडियो जारी कर बताया कि दोनों के बीच गलतफहमी की वजह से नौबत झगड़े तक पहुंची थी.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बजट को लेकर बीजेपी और आप विधायक के बीच बहस शुरू. इस मसले पर स्पीकर के रुख से नाराज बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली का बजट रोकने को लेकर जारी विवाद के बीच मंगलवार को दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू.
आजाद हिन्दुस्तान के 75 साल के इतिहास में किसी राज्य सरकार के बजट को पहली बार केंद्र ने विधानसभा में पेश होने से रोका.
दिल्ली बजट 2023 पर जारी विवाद के बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि असंवैधानिक व्यवस्था दिल्ली सरकार पर थोपी जा रही है. क्या एक बाबू हमारी दिल्ली सरकार की चीजों के बारे में बताएगा? पूरी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों के होर्डिंग्स लगे हुए हैं.
केंद्र सरकार दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के खिलाफ षड़यंत्र क्यों कर रही है? एलजी साहब और केंद्र सरकार इस साजिश पर चुप क्यों बैठी है?
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह देशद्रोह से बड़ी चीज है. क्या केंद्र सरकार मुख्यसचिव को सेवा निकालने का काम करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से दिल्ली सरकार को रोकने के मसले पर सोमवार से सियासी बवाल जारी है. अब इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री बजट पेश करने के लिए तैयार हंै, बजट बनकर तैयार है, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे रोक रखी है. केंद्र सरकार एक छोटे से राज्य के बजट को रोक रही है. यह बहुत ही शर्म की बात है. यह दिल्ली की जनता का अपमान है.
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने जारी एक बयान में कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को 10 मार्च को ही बजट भेज दिया गया था. मुझे अब पता चला है कि एमएचए ने दिल्ली सरकार के बजट को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. साथ ही आपत्ति को दूर किए बगैर बजट को मंजूरी देने से इनकार किया था. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि एमएचए ने दिल्ली के मुख्य सचिव को 17 मार्च को चिट्ठी भेजकर इसकी जानकारी दी थी. चैंकाने वाली बात ये है कि मुख्य सचिव ने रहस्यमई कारणों के चलते 3 दिन तक इस चिट्ठी को छुपाया और मुझे इस चिट्ठी के बारे में आज 20 मार्च दोपहर 2 बजे पता चला.
राष्ट्रीय राजधानी में बजट 2023 पर जारी महासंग्राम के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है. आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए. दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं. हमारा बजट पास कर दीजिए.
बैकग्राउंड
Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने विधानसभा में 17 मार्च को दिए अपने बजट अभिभाषण में दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ की थी. एलजी के इस रुख का स्वागत करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि जनता द्वारा चुनी सरकार की इज्जत होनी चाहिए. यह एक अच्छी पहल है. उसके बाद लगा था कि दिल्ली सरकार और राजनिवास के बीच जारी तनातनी थम जाएगा, लेकिन तीन दिन बाद ही केंद्र ने एलजी के जरिए दिल्ली सरकार को आज विधानसभा (Delhi Assembly Budget session) में बजट पेश करने से रोक दिया.
21 मार्च को दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत साल 2023-24 का बजट पेश करने वाले थे, लेकिन वो तब तक अपना बजट विधानसभा में आज पेश नहीं कर पाएंगे जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब नहीं दे देते. इस बात को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ गया है. इस मामले में अहम सवाल यह है कि अब दिल्ली का बजट कब पेश होगा? इस बात जवाब जानने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा. इस मामले में खबर यह है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -