Delhi News Highlights: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने BJP के इन तीन पार्षदों पर दर्ज कराई FIR
Delhi Breaking News Today Highlights: आप-बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गईं तो बीजेपी पार्षद शरद कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की.
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक फुटपाथ से लगे दो धार्मिक परिसरों के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करने की अनुमति देते हुए कहा है कि उपासना स्थल सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण और लोगों के एक बड़े हिस्से के लिए की जाने वाली विकास गतिविधियों को बाधित नहीं कर सकते हैं. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कहा कि दो धार्मिक परिसरों के सामने स्थित फुटपाथ की चौड़ाई पैदल यात्रियों के लिए अपर्याप्त है, जो छह मीटर चौड़ी होनी चाहिए थी.
मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार देर रात एक ट्रक पलट गया, जिसके नीचे दबकर चार साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि आनंद पर्वत की गली नंबर 10 में एक ट्रक पलट गया है और उसमें मजदूरों समेत कुछ लोग दब गए हैं.
दिल्ली में शनिवार से शुरू विश्व पुस्तक मेला की टिकटें 20 मेट्रो स्टेशनों से भी खरीदी जा सकेंगी. दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले की टिकटें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के चुनिंदा स्टेशनों पर 25 फरवरी से पांच मार्च तक बेची जाएगी. टिकटों की बिक्री 20 स्टेशनों पर सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक होंगी.’’बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्क के लिए 20 रुपये की टिकट लेनी होगी जबकि स्कूली बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक पुस्तक मेला की टिकटें लेड लाइन पर दिलशाद गार्डन और रिठाला स्टेशन पर, येलो लाइन पर जहांगीरपुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, हौज खास और हुडा सिटी सेंटर पर उपलब्ध होंगी. इसी प्रकार ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 18, वैशाली, सुप्रीम कोर्ट (प्रगति मैदान), मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर स्टेशनों पर पुस्तक मेले की टिकटों की बिक्री होंगी. अधिकारियों ने बताया कि वॉयलट लाइन के आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर भी पुस्तक मेले की टिकटें खरीदी जा सकती है.
बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञ की ओर से की गई गणना के तहत एमसीडी की स्थाई समिति के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के तीन-तीन सदस्यों का निर्वाचन होना चाहिए और मेयर शैली ओबेरॉय को परिणामों को स्वीकार कर उसकी घोषणा करनी चाहिए.
दिल्ली में 27 फरवरी तक तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है. 28 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होगी और उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा जैसे जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है, "मैंने अर्जुन मारवा, रवि नेगी और चंदन चौधरी के खिलाफ FIR करवाई है. मैं पीठासीन अधिकारी की तरह चुनाव करवा रही थी, मेरे पास एक-एक वोट को रिजेक्ट, एक्सेप्ट करने का अधिकार है, लेकिन ये प्रक्रिया होने से पहले ही जो एक्सपर्ट आए थे, उन्होंने रिजल्ट शीट पर बना लिया, जब मैंने देखा तो एक वोट अमान्य था और उसी को जब मैं घोषित कर रही थी, तो बीजेपी पार्षदों ने हल्ला किया."
एमसीडी के स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. शुक्रवार को एमसीडी सदन में हंगामे के बाद दोबार सोमवार मतदान होने वाला था.
दिल्ली स्पेशल सेल ने दो कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया. एक दक्षिण भारत के तमिलनाडु का तो दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है. पुलिस का दावा है कि ये दोनों आतंकी ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के नाम खालिद मुबारक खान(22) और अब्दुल्लाह(32) है. खालिद ठाणे वेस्ट, महाराष्ट्र का रहने वाला है, जबकि अब्दुल्ला तमिलनाडु के कलियाकुल्ला के रहने वाला है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये दोनों पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में थे और जम्मू कश्मीर के कुछ कट्टरपंथी युवाओं के साथ ट्रेनिंग करने के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे. पुलिस को इन दोनों के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 32 बोर की 2 पिस्तौल भी मिली हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान भागीरथी विहार में भीड़ द्वारा दंगा, तोड़फोड़ और आगजनी करने के मामले में चार व्यक्तियों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि आरोपी संदेह के लाभ के हकदार हैं. अदालत दिनेश यादव, साहिल, संदीप और टिंकू के खिलाफ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिनपर 25 फरवरी 2020 को कुछ दुकानों में लूट और आगजनी में शामिल होने का आरोप था.
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने देश की राजधानी के शकरपुर से एक अंतर्राज्यीय मानव तस्कर संजय को गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय मानव तस्करी के 3 मामलों में वांछित था. दिल्ली पुलिस की ओर से वह 25,000 रुपए का ईनामी बदमाश और मानव तस्कर है. संजय का गिरोह रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास की युवतियों को फुसलाता था और उन्हें शादी के लिए 4 से 5 लाख रुपए में बेच देता था.
देश की राजधानी दिल्ली के आईटीओ के पास केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पीडब्लूडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए 1 मंदिर और एक मस्जिद को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
दिल्ली (Delhi) के रोहतक रोड आनंद पर्वत इलाके के पास बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर ट्रक पलटने से एमसीडी का एक ट्रक पलटने चपेट में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एमसीडी को लेकर हर रोज हंगामे के बाद अब बीजेपी ने नई चाल चल दी है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा है कि वर्तमान हालात को देखते हुए एमसीडी को ही भंग कर देना चाहिए.
एमसडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान शुक्रवार को मारपीट और हंगामे के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची. उन्होंने दिल्ली पुलिस से खुद के लिए सुरक्षा की मांग की.
बैकग्राउंड
MCD Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम में एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव अब बीजेपी और आप के बीच सियासी जंग का नया मसला बन गया है. शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण हुए. काउंटिंग भी जैसे-तैसे पूरा हो गया, लेकिन परिणाम आने का समय आते ही आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मामला जोर आजमाइश से लेकर मारपीट तक पहुंच गई. सदन के अंदर नजारा साफ बता रहा था कि जनता के जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जान लेने पर भी उतारू हो गए हैं. सभी एक-दूसरे की घेरेबंदी कर मारपीट कर रहे थे. यह सब केवल स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैनशिप पद पर काबिज होने को लेकर एक वोट की वजह से हुआ. मारपीट और हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई. मेयर शैली ओबेरॉय ने घोषणा की कि अब एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को होगा.
इसके बाद भी विवाद थमा नहीं, अब यह समला दिल्ली हाईकोर्ट और पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. मेयर शैली ओबेरॉय बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई. उन्होंने पुलिस से खुद पर जानलेवा हमले शिकायत करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. दूसरी तरफ यह मसला एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) पहुंच गया. बीजेपी पार्षद शरद कपूर (Sharad Kapoor) ने शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव (Standing Committee election) को लेकर याचिका दाखिल की. जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव (Justice Purushendra Kumar Kaurav) ने याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर मामले को सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. याचिकाकर्ता बीजेपी पार्षद शरद कपूर ने मेयर शैली ओबेरॉय पर स्थापित मानदंडों और मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. साथ ही 22 फरवरी के चुनावों को शून्य घोषित करने की मांग की है.
बता दें कि शु्क्रवार को स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में एमसीडी के कुल 250 पार्षदों में से 242 ने वोट किया. वहीं 8 पार्षदों ने वोट नहीं डाला. जिन पार्षदों ने वोट नहीं डाला, उनमें मनदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता जुबैर, जाहिद, सबीला बेगम, नाजिया खातून के नाम शामिल हैं. स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के चुनाव में कांग्रेस की केवल एक पार्षद ने वोट डाला. आयानगर से कांग्रेस पार्षद शीतल ने वोट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -