Manish Sisodia Arrest Highlights: मनीष सिसोदिया का आज नहीं होगा मेडिकल, अब संजय सिंह सहित आप के 36 और नेता गिरफ्तार
Manish Sisodia Arrest Today News Highlights: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
LIVE
Background
Manish Sisodia Arrest Today Highlights: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD News) के बाद से सियासी पारा लगातार चरम पर है. 22 फरवरी को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद एक बार लगा था कि अब एमसीडी (MCD) में पहले की तरह कामकाज शुरू हो जाएगा, लेकिन वैसा नहीं हुआ. 24 फरवरी को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव (MCD standing Election) के दौरान मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा एक वोट रद्द करने को लेकर बीजेपी-आप (BJP-AAP) के बीच विवाद बढ़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गई. उसके बाद सदन के अंदर जो हुआ वो एमसीडी के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. एमसीडी की मर्यादा बीजेपी-आप पार्षदों की मारीपट, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, थप्पड़, जूतों आदि की बौछार ने अमर्यादित माहौल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
दो दिन पहले एमसीडी सदन में मारपीट का नतीजा यह निकला कि शैली ओबेरॉय पुलिस स्टेशन पहुंचकर न केवल दिल्ली पुलिस से मेयर होते हुए भी खुद की सुरक्षा की मांग की, बल्कि तीन बीजेपी पार्षदों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराए हैं. इसके जवाब में बीजेपी के एक पार्षद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए मेयर के आदेश पर सोमवार को नये सिरे से प्रस्तावित स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कराने को रद्द करने की मांग की. वहीं बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने तो एमसीडी चुनाव को रद्द करने की मांग की.
हाईकोर्ट ने मेयर के फैसले को माना गलत
बीजेपी पार्षद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों की प्रस्तावित चुनाव को रोक लगा दी है. हाईकोर्ट का इस मामले में टिप्पणी की है कि चुनाव होने के बाद उसे रद्द करने को अधिकार मेयर के पास नहीं है. परिणाम घोषित किए बगैर मेयर ऐसा नहीं कर सकतीं. इतना ही नहीं, अदालत ने बीजेपी पार्षद शिखा राय और कमलजीत सेहरावत की ओर से शनिवार को दायर याचिका पर मेयर, एलजी ऑफिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मेयर को मतपत्रों ,सीसीटीवी फुटेज के अलावा 24 फरवरी को हुए चुनाव से जुड़ी जानकारियों को सुरक्षित रखने का आदेश भी दिया है. हाईकोर्ट के इस रुख को आप के खिलाफ माना जा रहा है.
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस गौरंग कंठ ने अदालत की छुट्टी के दिन एक विशेष सुनवाई में कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि 24 फरवरी को हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए बगैर महापौर ने सोमवार को नए सिरे से चुनाव कराने का फैसला रेगुलेशन 51- न्यू दिल्ली म्यूनिसपल कॉरपोरेशन रेगुलेशन, 1997 का उल्लंघन है. मेयर को यह अधिकार ही नहीं है कि वह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों चुनाव को इस तरह अमान्य घोषित कर दें.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दिल्ली के सीएम पर साधा निशाना
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया, वे जेल गए. दिल्ली शराब आबकारी घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया का भी यही हश्र हुआ. निश्चिंत रहें, जिस किसी को भी अरविंद केजरीवाल अपना कचरा ईमानदारी प्रमाण पत्र देते हैं, वह पूरी तरह से भ्रष्ट है.'
कल दिल्ली में भी बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का विरोध प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के खिलाफ कल दिल्ली में भी बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP विरोध प्रदर्शन करेगी.
कल उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में होगा AAP का विरोध प्रदर्शन
कल उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में AAP का विरोध प्रदर्शन होगा. संजय सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.
कल सुबह 10 बजे के बाद होगा मनीष सिसोदिया का मेडिकल
कल सुबह 10 बजे के बाद मनीष सिसोदिया का मेडिकल होगा. साथ ही दोपहर एक बजे मनीष सिसौदिया की पेशी राउज एवन्यू कू सीबीआई कोर्ट में होगी. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है.
संजय सिंह सहित आप के 36 नेता गिरफ्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई सोमवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी करेगी. वहीं CBI ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान डिटेन किए गए संजय सिंह सहित सभी 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें फतेहपुर बेरी थाने में रखा गया और कल सुबह उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.