Manish Sisodia Arrest Highlights: मनीष सिसोदिया का आज नहीं होगा मेडिकल, अब संजय सिंह सहित आप के 36 और नेता गिरफ्तार
Manish Sisodia Arrest Today News Highlights: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन का बचाव किया, वे जेल गए. दिल्ली शराब आबकारी घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया का भी यही हश्र हुआ. निश्चिंत रहें, जिस किसी को भी अरविंद केजरीवाल अपना कचरा ईमानदारी प्रमाण पत्र देते हैं, वह पूरी तरह से भ्रष्ट है.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के खिलाफ कल दिल्ली में भी बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP विरोध प्रदर्शन करेगी.
कल उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में AAP का विरोध प्रदर्शन होगा. संजय सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.
कल सुबह 10 बजे के बाद मनीष सिसोदिया का मेडिकल होगा. साथ ही दोपहर एक बजे मनीष सिसौदिया की पेशी राउज एवन्यू कू सीबीआई कोर्ट में होगी. सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई सोमवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी करेगी. वहीं CBI ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के दौरान डिटेन किए गए संजय सिंह सहित सभी 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें फतेहपुर बेरी थाने में रखा गया और कल सुबह उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और अब आज उनका मेडिकल नहीं होगा. कल कोर्ट में पेशी से पहले मनीष सिसोदिया का मेडिकल होगा.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा है, "कांग्रेस ने सड़क से लेकर जांच एजेंसी तक लड़ाई लड़ी, आज भ्रष्टाचारी सिसोदिया गिरफ्तार. 3 जून 2022 को लिखित शिकायत की. उससे पहले सभी विधानसभाओं व वार्डों में प्रदर्शन किया. हरदीप पूरी से 14 दिसंबर 2021 को जाकर मिले. 15 फरवरी 2022 CM के घर का घेराव किया. सत्यमेव जयते!"
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि संजय सिंह और अन्य को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार नहीं किया गया है. किसी को भी 24 घंटे तक हिरासत में रखा जा सकता है.
आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया है, "दिल्ली पुलिस ने मुझे, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित मेहरौलिया के आलावा आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न डरेंगे, न झुकेंगे, लड़ते रहेंगे."
वहीं, पंजाब के सीएम भागवत मान ने कहा, 'झुठे केस में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया. स्कूल बनाने वाले को बीजेपी जेल भेज रही है. कोई भी देश के लिए बोलगे उसकी गिरफ्तारी होगी. बीजेपी हमारी टीम को तोड़ना चाहती है.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हर गरीब के घर में सिसोदिया ने उम्मीद जगाई थी. सरीफ और ईमानदार लोग को जेल में डाला जा रहा है. पूरा देश देख रहा है. जनता जवाब देगी. मनीष सिसोदिया की वाईफ बीमार है. मनीष सिसोदिया के हमलोग परिवार हैं.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा है कि मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया है. मनीष सिसोदिया ने देश की सेवा की है. लेकिन करोड़ों लूटने वाले लोग बाहर घूम रहे हैं.'
कुछ देर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मीडिया से बात करने वाले हैं.
सीबीआई ने आज आबकारी घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. नई आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है. इस केस में सीबीआई ने 25 दिसंबर 22 को विजय नायर समेत 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. सिसदिया को 19 फरवरी 2023 को crpc u/s 41A के तहत नोटिस भेजा गया था हालांकि बजट तैयार करने का हवाला देते हुए सिसदिया ने समय मांगा, जिसके बाद फिर से सिसोदिया को 26 फरवरी के लिए समन भेजा गया. आज उनसे वही सवाल फिर से दोराहे गए जिनका जवाब उन्होंने 17 अक्टूबर 22 को पूछताछ के दौरान नहीं दिए थे. सीबीआई की माने तो पूछताछ के दौरान ना सिर्फ सिसोदिया ने जानकारी छिपाई बल्कि जांच टीम को बरगलाने की कोशिश भी की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'आप कोई डार्मा कीजिए कानून अपना काम करता रहेगा. न्याय सबके सामने आयेगा. वह शराब की दलाली खा रहे थे.'
दरअसल, आबकारी घोटाले में शामिल सरकारी अफसर और अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध थी. मनीष सिसोदिया से पूछ्ताछ के दौरान करीब 7 मोबाइल फोन बदलने और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 170 के करीब सिमकार्ड और मोबाइल हैंडसेट डिस्ट्रॉय करने के बाबत संतुष्ट जवाब नहीं मिला. दानिक्स अधिकारी के बयान से सिसोदिया को confront करवाया गया था. साउथ के ग्रुप से जो 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया गया नई शराब नीति में kickback के तौर पर उसपर भी सिसोदिया सीधा जवाब नहीं दे पाए.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आज सबको राहत मिली है. लेेकिन मास्टरमाइंड तक पहुंचना अभी बाकी है.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी की पीसी हो रही है. संबित पात्रा ने कहा, 'शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जी ने शराब का घोटाला किया. मनीष सिसोदिया जी ने कमीशन के चक्कर में घोटाला किया है. शराब घोटाले में कमीशनखोरी की बदबू आ रही है. शराब के ठेके मोहल्ले में खोल गये थे. अधिक से अधिक शराब की दुकान खोली गई. हमने बार बार मनीष सिसोदिया से सवाल पूछे. आप और केजरीवाल ने आबाकारी नीति को लेकर कभी तकनीकी पहलू को नहीं बताया. आधा कमीशन केजरीवाल जी लेते थे. '
अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं. साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ये कह रहे है कि मनीष सहयोग नहीं कर रहे है. कल कोर्ट में पूछा जायेगा कि क्या डॉक्यूमेंट है. CBI कहेगी कुछ ख़ास तो नहीं है लेकिन ये सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए इनकी कस्टडी दे दीजिये. फिर आगे कस्टडी बढ़ाने की मांग करते रहेंगे. फिर कहेंगे कि ये बजे आदमी है बाहर जायेंगे तो ये किसी पर दबाव डाल सकते है. इसलिए इन्हें ना छोड़ा जाए और उनको तिहाड़ जेल भेज दिया जाए.'
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'केंद्र सरकार के आदेश पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है. एजेंसी बीजेपी के मुख्यालय में लिखा हुआ script के अनुसार काम कर रहा है. सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला. कल आदालत सीबिआई से पूछेगा कि क्या सिसोदिया के खिलाफ सबूत है. चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. अगले सप्ताह मनीष सिसोदिया को बजट पेश करना था. मनीष सिसोदिया के पास 22 मंत्रालय है.'
AAP पार्टी के बड़े नेताओं की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ' हम लोगों ने एक साल पहले ही ये बताया था कि सत्येन्द्र जैन गिरफ़्तार होने वाले हैं. बीजेपी ने कहा AAP झूठ बोल रही है. फिर आपने देखा जैन गिरफ़्तार हो गए. फिर हमने कहा कि सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने वाले हैं और फिर बीजेपी ने कहा झूठ बोल रहे हैं और आज सभी ने देख लिया कि मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार कर लिया गया. कोई ऐजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही है. सब इशारों पर काम कर रही है. बीजेपी के प्रकोष्ठ बन कर रह गयी है ये ऐजेंसी. कोई सुबूत और जायदाद नहीं मिली मगर गिरफ़्तारी कर दी गयी.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना हैं. स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना भाजपा के “एजेंडे” का हिस्सा है.'
थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर जायेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मनीष सिसोदिया के घर पहुंच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, 'जैसी करनी-वैसी भरनी. आज मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं, असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल भी एक दिन जरूर सलाखों के पीछे होगा. “AAP” के हर एक भ्रष्टाचारी जिसने दिल्ली को बर्बाद किया सब जेल जाएंगे, बुरे कर्मों के पाई-पाई का हिसाब देना होगा. आज मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं, असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल भी एक दिन जरूर सलाखों के पीछे होगा.'
आप विधायक आतिशी ने कहा, 'आज ये गिरफ़्तारी किसी पॉलिसी से नहीं जुड़ी हुई है. मनीष की ये गिरफ़्तारी AAP और केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से जुड़ी हुई है. बीजेपी को AAP और केजरीवाल से डर लगता है. इसलिए अपनी ऐजेंसियों के ज़रिये ये कोशिश की जा रही है कि AAP को ख़त्म कर दिया जाए. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. एक को गिरफ़्तार करोगे हज़ार मनीष सिसोदिया पैदा होंगे.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आज रात 8:30 बजे आप नेताओं द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडे, आतिशी और जैस्मीन शाह एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं.
मनीष सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कल दोपहर को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP विधायक आतिशी ने कहा, 'आज CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया है. मनीष जब सुबह CBI दफ़्तर जाने वाले थे तो उन्होंने खुद कहा था कि आज उनकी गिरफ़्तारी होने वाली है. कौन है मनीष जिन्होंने दिल्ली के स्कूलों का कायापलट किया. सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने का काम किया. मनीष सिसोदिया ने सैकड़ों गरीब बच्चों को IIT -JEE में भेजा है. BJP बोल रही है कि 10 हज़ार करोड़ का घोटाला किया है. कहाँ ये हज़ारों करोड रूपये. कहां क्या मिला है उनके ख़िलाफ़. 1 साल की जांच के बाद भी कुछ नहीं मिला.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP सासद संजय सिंह ने कहा, 'दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य बनाया है. मोदी जी ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेंगे.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है, "गुनाह करके कहां जाओगे गालिब, ये जमीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है!"
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'यह लोकतंत्र के लिए काला दिन."
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है, "अरविंद केजरीवाल कहते थे मेरे किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई आरोप भी लगता हैं तो मैं उसे तुरंत बृखास्त कर दूंगा. अब देखते है केजरीवाल कोई कार्रवाई करते हैं या वो भी इस शराब की दलाली में हिस्सेदार हैं. कुछ देर में शराब का शराब, पानी का पानी हो जाएगा."
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है, "आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार, शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी हाई मनीष सिसोदिया को , सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में , मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है."
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी."
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "यह लोकतंत्र के लिए काला दिन."
उत्तर पूर्वी दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा एक दवा की दुकान जलाने के मामले में आरोपी बनाए गए नौ लोगों को यहां की अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. अदालत ने कहा कि आरोपियों की घटनास्थल पर मौजूदगी साबित करने के लिए एकमात्र गवाह अपर्याप्त है और इस प्रकार आरोपी संदेह का लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं.
दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि एमसीडी सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई मारपीट पर आईपीसी की धारा 160 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.
दिल्ली में फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर 'मोदी मर गया' के नारे लगाए. ये सभी मनीष सिसोदिया से सीबीआई की हो रही पूछताछ का विरोध कर रहे हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि CGO कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरने पर AAP पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड पार कर CBI कार्यालय के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए. उन्हें रोककर, बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. उनसे जगह खाली करने का अनुरोध किया गया था, क्योंकि इलाके में धारा 144 लगाई गई है, लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कुल 50 लोगों (42 पुरुष और 8 महिलाएं) को हिरासत में लिया गया."
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने की तुलना देश की आजादी की लड़ाई से की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना.
दिल्ली आबकारी मामले में सीबीआई की जांच को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इनकी नौटंकी तो देखिए, करते हैं घोटाला और कह रहे हैं मुझे बच्चों की चिंता है.
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचने के कुछ देर बाद आप सांसद संजय सिंह धरने पर बैठ गए हैं. वहीं सीबीआई दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुसिल ने हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सीबीआई दफ्तर से एक किलोमीटर दूर तक पुलिस बैरिकेड है. किसी को आने की इजाजत नही है। इससे नाराज आप सासंद संजय सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता आर्च बिशप मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया.
[tw]
आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि जिस 10 हजार करोड़ रुपए की बात बीजेपी कर रही है वो पैसे कहां गए? इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी पर आप का खौफ दिख रहा है.
सीबीआई (CBI) के जांच अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान डॉक्यूमेंट्री, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल एविडेंस अपने साथ रखेगी। ताकि जरूरी पड़ने पर डिप्टी सीएम को उन्हें दिखा कर जरूरी पूछताछ कर सके.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ओर से जाहिर की गई चिंता को लेकर कहा है कि आप निश्चिंत रहें, हम आपके परिवार का खयाल रखेंगे.
रविवार को सीबीआई दफ्तर पहुंचने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से जांच अधिकारियों की टीम ने आबकारी मामले में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया ने सभी से कहा कि हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं. हम इनके झूठी आरोपों से नहीं ड़रते है. जेल में रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं.
आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि ये कोई विरोध प्रदर्शन नहीं है. हम दिल्ली के 18 लाख परिवारों के चहेते और दिल्ली के लिए योद्धा मनीष सिसोदिया जी को सीबीआई दफ्तर जाने के लिए विदा करने आएं हैं. सीबीआई वाले तथ्य नहीं देख रहे, सुबूत नहीं देख रहे, इसलिए हो सकता है कि कुछ महीने डिप्टी सीएम सिसोदिया को Jail में रहना पड़े. आखिरकार सच जरूर सामने आएगा.
बीजेपी प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ के मसले पर उन्होंने कहा कि दाला में कुछ काला है. आप वाले यूं ही डरे हुए नहीं हैं. सीबीआई एक अच्छी एजेंसी है, वे जो भी करेगी तथ्यों के आधार पर करेगी. उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर यूं ही आरोप नहीं लगे हैं.
दिल्ली आबकारी मामले में आज सीबीआई की पूछताछ से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि अच्छे काम के लिए मुझे कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो मुझे परवाह नहीं.
दिल्ली आबाकारी मामले में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने आवास से रवाना हो गए हैं. इस समय सिसोदिया राजघाट पर हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने आए हैं. उन्हें 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होना है. वो यहां से सीधे सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई अधिकारियों की पूछताछ से पहले उनके आवास के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और जवानों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शराब नीति मामले में आज मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी. इस मामले में आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से बेवजह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है. हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.
जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के अंदर भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. आप नेता और कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं, शिक्षा मंत्री तुझे सलाम, मनीष सिसोदिया जिंदाबाद. लड़ेंगे और जीतेंगे.
दिल्ली डिप्टी सीएम ने कहा है कि आज फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं. सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद मेरे साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं करूंगा. हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं. देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.
आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटकर कर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके @msisodia की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है. आप नेताओं को House arrest किया जा रहा है. आखिर अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नही होगा.
Delhi Excise Policy: एमसीडी पर किसका कब्जे को लेकर आप-बीजेपी में जारी घमासान के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ करेगी. सीबीआई ने सिसोदिया से आबकारी घोटाला विवाद पर पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था. बताया जा रहा है कि सिसोदिया पूछताछ में शामिल होने के लिए सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे. इस मौके पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थकों के भी वहां पहुंचने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के सख्त पहरा लगा दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया है.
बैकग्राउंड
Manish Sisodia Arrest Today Highlights: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD News) के बाद से सियासी पारा लगातार चरम पर है. 22 फरवरी को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद एक बार लगा था कि अब एमसीडी (MCD) में पहले की तरह कामकाज शुरू हो जाएगा, लेकिन वैसा नहीं हुआ. 24 फरवरी को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव (MCD standing Election) के दौरान मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा एक वोट रद्द करने को लेकर बीजेपी-आप (BJP-AAP) के बीच विवाद बढ़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गई. उसके बाद सदन के अंदर जो हुआ वो एमसीडी के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. एमसीडी की मर्यादा बीजेपी-आप पार्षदों की मारीपट, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, थप्पड़, जूतों आदि की बौछार ने अमर्यादित माहौल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
दो दिन पहले एमसीडी सदन में मारपीट का नतीजा यह निकला कि शैली ओबेरॉय पुलिस स्टेशन पहुंचकर न केवल दिल्ली पुलिस से मेयर होते हुए भी खुद की सुरक्षा की मांग की, बल्कि तीन बीजेपी पार्षदों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराए हैं. इसके जवाब में बीजेपी के एक पार्षद ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए मेयर के आदेश पर सोमवार को नये सिरे से प्रस्तावित स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव कराने को रद्द करने की मांग की. वहीं बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने तो एमसीडी चुनाव को रद्द करने की मांग की.
हाईकोर्ट ने मेयर के फैसले को माना गलत
बीजेपी पार्षद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों की प्रस्तावित चुनाव को रोक लगा दी है. हाईकोर्ट का इस मामले में टिप्पणी की है कि चुनाव होने के बाद उसे रद्द करने को अधिकार मेयर के पास नहीं है. परिणाम घोषित किए बगैर मेयर ऐसा नहीं कर सकतीं. इतना ही नहीं, अदालत ने बीजेपी पार्षद शिखा राय और कमलजीत सेहरावत की ओर से शनिवार को दायर याचिका पर मेयर, एलजी ऑफिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मेयर को मतपत्रों ,सीसीटीवी फुटेज के अलावा 24 फरवरी को हुए चुनाव से जुड़ी जानकारियों को सुरक्षित रखने का आदेश भी दिया है. हाईकोर्ट के इस रुख को आप के खिलाफ माना जा रहा है.
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस गौरंग कंठ ने अदालत की छुट्टी के दिन एक विशेष सुनवाई में कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि 24 फरवरी को हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए बगैर महापौर ने सोमवार को नए सिरे से चुनाव कराने का फैसला रेगुलेशन 51- न्यू दिल्ली म्यूनिसपल कॉरपोरेशन रेगुलेशन, 1997 का उल्लंघन है. मेयर को यह अधिकार ही नहीं है कि वह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों चुनाव को इस तरह अमान्य घोषित कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -