Delhi News Highlights: 'दिल्ली में जितना काम 65 सालों में नहीं हुआ, उतना पिछले 8 सालों में किया गया'- CM केजरीवाल का दावा

Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली वित्त मंत्री आज सदन में 78,800 करोड़ रुपये के बजट का पास कराने का प्रस्ताव पेश करेंगे. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.

ABP Live Last Updated: 27 Mar 2023 11:18 PM
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने बोला सीएम केजरीवाल पर हमला

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा है कि 8 साल पहले 2015 में अगले 5 सालों में दिल्ली के हर घर में 24 घंटे आरओ वाला टूंटी से पानी देने का वादा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने फिर से जनता को एक नई तारीख दी, मगर भ्रष्टाचारी सरकार का वादा पूरा नहीं हो पा रहा है.

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ हर मोर्चे पर किया विश्वासघात- बीजेपी

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ हर मोर्चे पर विश्वासघात किया है.

सीएम केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नेतृत्व का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है. कई बार वो कह चुके हैं कि मैं बहुत पढ़ा-लिखा नहीं, कॉलेज नहीं गया. पीएम से कोई अपने फायदे के लिए किसी भी फैसले पर साइन करा सकता है. कोई पढ़े-लिखे पीएम होते तो नोटबंदी नहीं करते. किसान कानून की वजह से 700 से ज्यादा किसान न मरते.

दिल्ली में फ्री बिजली नहीं रुकने देंगे- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोई सुविधा फ्री नहीं दी, तब भी उनकी सरकारें कर्जे में हैं. दिल्ली में फ्री देने के बावजूद, 24 घंटे फ्री बिजली दी. ये बीजेपी वालों को चुभ रहा है, इसलिए बिजली की सब्सिडी खत्म करने में लगे हैं, लेकिन जब तक मैं हूं, किसी भी हाल में फ्री बिजली नहीं रुकने देंगे.

सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में हैं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दुनिया में बहुत कम शहर हैं, जहां महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त है. दिल्ली उनमें से एक है. 3 साल में 100 करोड़ बार महिलाएं बस में फ्री में सफर कर चुकी हैं. 65 साल में 5865 बसें आईं. आज दिल्ली में 7379 बस हैं. सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली में हैं.

शराब घोटाला पर सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली जानी जाती थी कॉमनवेल्थ घोटाला और सीएनजी घोटाला से. इन्होंने पूरा जोर लगा दिया, करोड़ों रुपये लगा दिए कि किसी तरीके से साबित करें शराब घोटाला. जनता नहीं मान रही इनकी बात. जो काम पिछले 8 साल में किए, वो आजादी से अब तक हुए कामों से कई गुना ज्यादा हैं.

देश में सबसे बेहतर रहने लायक शहर बनता जा रहा है दिल्ली- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली देश में सबसे बेहतर रहने लायक शहर बनता जा रहा है. दिल्ली मॉडल ने देश को एक उम्मीद दी है. क्या है दिल्ली मॉडल- मुफ्त अच्छी शिक्षा-इलाज, मुफ्त बिजली-पानी, महंगाई से निजात दिलाने का मॉडल है.

Delhi News Live:  दिल्ली पावर कंपनियों को दी जा रही सब्सिडी की होगी जांच 

दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने बताया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली वितरण कंपनियों को दी जा रही सब्सिडी का ऑडिट कराने का आदेश दिया है. 

Delhi News Live: BJP विधायक ने की मजार की आड़ में अवैध कब्जे को हटाने की मांग 

दिल्ली के बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भजनपुरा रोड पर बनी मजार की समस्या विधानसभा में उठाया. खजूरी चौक पर अवैध कब्जे और पार्किंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने अवैध कब्जे को हटाने की मांग की. ट्रैफिक पुलिस की मदद से समस्या का निवारण किया जाएं. 

Delhi New Live: माॅडल टाउन मेट्रो स्टेशन का नाम हो गुजरावाला स्टेशन 

आप के माॅडल टाउन से विधायक अखिलेश मणि त्रिपाठी ने विधानसभा में गुरुद्वारा नानक पियाऊ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय वहां से समाजसेवा का काम बड़े स्तर पर हुआ था. माना जाता है कि जब दिल्ली में हैजा फैला था, तब वहां के सरोवर के जल से लोगों की बीमारी का निवारण हुआ था. गुरुद्वारा नानक पियाऊ के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम गुरुद्वारा के नाम से रखा जाए. ये इलाके के लोगों की मांग है. साथ ही मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुजरावाला मेट्रो स्टेशन रखा जाए.

Delhi Vidhansabha Update: अजय महावर ने उठाया आवारा कुत्तों के आतंक का मुद्दा

दिल्ली के वसंत कुंज में आवारा कुत्तों ने तीन दिन में दो सगे भाइयों को मार डालाण् दिल्ली में प्रतिदिन सौ से ज़्यादा लोगों को कुत्ते काट रहे हैंण् सदन के सदस्य सोमनाथ भारती की अध्यक्षता में इसे लेकर एक हाउस कमेटी का गठन भी हुआ थाए जिसने दिसंबर 2019 में अपनी रिपोर्ट दी थीए इस रिपोर्ट को लागू किया जाएण् और साथ ही एक जगह चिन्हित किया जाए जहां सभी आवारा कुत्ते रखे जाएं.

सीएम केजरीवाल ने तेजस्वी को दी पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पहली बार पिता बनने पर बधाई दी है. बता दें कि तेजस्वी यादव कुछ देर पहले एक बेटी के पिता बने हैं. 

Delhi News Update: फिर डराने लगा कोरोना, 47 नए मामले आये सामने 

दिल्ली एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी डराने वाली है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 471 हैं. इनमें 47 नए मामले भी शामिल हैं. 

बैकग्राउंड

Delhi Budget session 2023 Highlights: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का आज यानी 27 मार्च को आखिरी दिन है. बजट सत्र पहले 23 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन बजट पर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच विवाद की वजह से बजट सत्र की अवधि बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया गया था. आज दिल्ली सरकार साल 2023 के बजट को पास कराने के लिए विधानसभा पटल पर रखने का काम करेगी. चूंकि, सरकार के पास सदन में बहुमत है, इसलिए बजट पास होने में बाधा आने की कोई गुंजाइश नहीं है. 


दरअसल, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था. दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने बजट अभिभषाण पेश करते हुए केजरीवाल सरकार की तारीफ की थी. इसके जवाब में सीएम अरंविद केजरीवाल ने कहा था कि जनमत की इज्जत होनी चाहिए और सभी को दिल्ली के लोगों के हित में मिलकर काम करने की जरूरत है, लेकिन बीजेपी ने पहले ही दिन दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की थी. उसे बाद अचानक केंद्रीय गृृह मंत्रालय द्वारा बजट पेश करने पर रोक लगने की वजह से दिल्ली में सिसायी घमासान चरम पर पहुंच गया था.


यह विवाद उस समय थमा जब सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि किसी नाराजगी का बदला आप दिल्ली वालों न लें. उसके बाद दिल्ली एमएचए ने दिल्ली सरकार को बजट पेश करने की इजाजत दे दी. इस बीच सदन में हंगामे और बाधा डालने के आरोप में विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता पर सत्र में शामिल होने पर एक साल तक के लिए रोक लगा दी. हालांकि, उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में स्पीकर के फैसले को चुनौती दी. हाईकोर्ट ने स्पीकर के फैसले को गलत मानते हुए बीजेपी विधायक को सत्र में शामिल होने की इजाजत दे दी है. वहीं दिल्ली सरकार आज सदन से अपने 78,800 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को पास कराने का प्रयास करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.