Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत
Baba Bhimrao Ambedkar: आज से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक बड़ा म्यूज़िकल स्टेज शो आयोजित करने जा रही है. शो के लिए एंट्री फीस नहीं होगी.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) बाबा भीमराव अंबेडकर (Baba Bhimrao Ambedkar) के जीवन पर आधारित एक बड़ा म्यूज़िकल स्टेज शो (musical stage show) आयोजित करने जा रही है. आज से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में इसकी शुरुआत होगी, जो 12 मार्च तक चलेगा. इसके रोजाना दो शो आयोजित होंगे, जिसके लिए किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं होगी, ये मुफ़्त में लोगों को दिखाया जायेगा.
ईमेल और फोन नंबर के जरिए होगी बुकिंग
- आपको बता दें कि सीटों की संख्या सीमित होने की वजह से इसके लिए ईमेल और फ़ोन नंबर के ज़रिये पहले से बुकिंग करवानी होगी| बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर तैयार किये गये इस शो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
- दिल्ली सरकार का दावा है कि कार्यक्रम के लिए 100 फुट बड़ा और 40 फुट का रिवॉल्विंग स्टेज तैयार किया गया है, ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेज शो, मेगा इवेंट है.
- भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभा रहे जाने-माने बॉलीवुड कलाकार रोहित रॉय ने बताया कि ये उनके लिये बेहद ख़ास अनुभव है, इसके लिये उन्होंने काफ़ी तैयारी भी की है.
- रोहित ने बताया कि हम ज्यादातर बाबा भीमराव अंबेडकर को संविधान के निर्माता के तौर पर ही जानते हैं लेकिन उनके जीवन के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए केस, कल होगी DDMA की बैठक
कोरोना के वजह से रोका गया था शो
रोहित ने कहा कि उनका जीवन इतना संघर्षशील रहा है, जिसे हर किसी को जानना चाहिए और इसकी एक झलक इस मेगा शो में देखने को भी मिलेगी. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ये मेगा स्टेज शो पहले 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. अब जब दिल्ली में कोरोना के मामले काफ़ी कम हो गये है और संक्रमण दर भी 1 प्रतिशत से नीचे चली गयी है तो सरकार अब इस कार्यक्रम को 25 फरवरी से फिर से शुरू करने जा रही है.
यह भी पढ़ें-