Delhi News: दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पताल राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. डॉक्टरों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नियमित व आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार किया. डॉक्टर्स राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं.


'काम के दौरान बांधेंगे काली पट्टी'
इस प्रदर्शन का आह्वान फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया है. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आईडीए) ने कहा कि उसके सदस्य देश में काम के अधिक बोझ से दबे रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में और नीट-पीजी काउंसिलिंग में देरी के खिलाफ काम करने के दौरान काली पट्टी बांधेंगे. 


पीएम मोदी के हस्तक्षेप की मांग
‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्नातकोत्तर (पीजी) एडमिशन युद्ध स्तर पर हों. सफदरजंग अस्पताल में स्टाफ की कमी से परेशान डॉक्टरों की हड़ताल से अब मरीजों की जान पर बन आई है. बड़ी संख्या में इलाज कराने आये मरीज परेशान वापस अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हैं.' 


मरीजों में बढ़ रहा आक्रोश
ओपीडी के साथ साथ इमरजेंसी सेवाओं के बंद हो जाने से दूर दराज से आए मरीजों में आक्रोश है. कोई डॉक्टरों को दोष दे रहा तो कोई सरकार को. हालात ये हैं कि मरीज अपनी परेशानी बताते बताते रोने लगते हैं. ओपीडी के सामने इलाज का इंतजार करती एक मरीज का कहना है कि पंजा कट जाने से इंफेक्शन फैल गया लेकिन देखने वाला कोई नहीं. अब शुक्रवार को आएंगे. पता नहीं था कि हड़ताल है वरना शुक्रवार को ही आती.


बातचीत से नहीं निकला हल
रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष कुमार का कहना है, "डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज से बात हुई पर इस का कोई हल नहीं निकला. सिर्फ बातचीत से आश्वासन देने की कोशिश से की गई. पिछली बार भी यही हुआ था लेकिन उसके बाद कहीं कुछ नहीं हुआ. इस वक्त करीब 10 हजार लोग आंदोलन कर रहे है. इतने लोगों को बातचीत से कैसे समझाया जा सकता है. इस समय कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है और 45 हजार रेजिडेंट्स डॉक्टर घर पर बैठे हुए हैं. यह बात आप कोर्ट को बताएं और अगली सुनवाई की तारीख लें."


ये भी पढ़ें


Delhi News: 12 से 15 महीनों के अंदर दिल्ली के सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करेगा DJB, भारी मात्रा में बायो गैस का किया जाएगा उत्पादन


Bihar Weather News: बिहार के गया में दस डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, पूर्वी भाग में आगे बूंदाबांदी के आसार