Delhi: दिल्ली का चिड़ियाघर करीब 2 महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जैसे जैसे राजधानी में सभी पाबंदियां हटा दी गई है, ठीक उसी के बाद अब दिल्ली के चिड़ियाघर में भी लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है, हरियाली और अपने पसंदीदा जानवरों को देखने के लिए दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों से भी लोग चिड़िया घर पहुंच रहे हैं.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हुई परेशानी
कापसहेड़ा से आई शालिनी सिंह ने कहा कि पिछले 2 घंटे से ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रही थी लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही है. चिड़ियाघर के एंट्री गेट के पास इंतजार कर रही शालिनी ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी, जिसके चलते उन्हें और परेशान होना पड़ रहा है.
वहीं ऑनलाइन टिकट के लिए जद्दोजहद कर रही शालिनी सिंह केवल एक अकेली नहीं थी बल्कि सैकड़ों की संख्या में एंट्री गेट के पास लोग ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे. नोएडा से अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ आए मुकेश ने कहा कि वह ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन टिकट बुक नहीं हो पा रही है, उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि चिड़ियाघर खुल गया है तो वह अपने बच्चों को यहां पर घुमाने के लिए लेकर आए क्योंकि काफी लंबे समय से बच्चे घर पर रहकर बोर हो गए थे,और चिड़ियाघर एक ऐसी जगह है जहां पर बच्चे बेहद खुश होते हैं लेकिन यहां आकर निराश होना पड़ रहा है.
कई पर्यटकों के टिकट नहीं हो पाए बुक
चिड़िया घर परिवार के साथ घूमने आए कई ऐसे लोग भी थे जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि 1 मार्च से चिड़ियाघर खोला जा रहा है ऐसे में कई लोग सोमवार यानी 28 फरवरी को भी यहां पहुंचे, इसके बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. वही 2 मार्च यानी बुधवार को चिड़ियाघर घूमने के लिए आई आरती ने कहा कि वह नरेला से आई है लेकिन यहां पर ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं वह नहीं हो पा रही है, ऐसे में वह लाल किला घूम कर ही घर वापस जा रही हैं, वही चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से एंट्री गेट के पास पार्क में एक इंफॉर्मेशन बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर की ऑनलाइन टिकट बुक करने को लेकर पूरी जानकारी दी गई है, किस तरीके से वेबसाइट पर जाकर पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं यह पूरी जानकारी उस बोर्ड पर उपलब्ध है.
1 दिन में 4 हजार पर्यटकों को एंट्री
चिड़ियाघर के डायरेक्टर धर्मदेव राय ने एबीपी न्यूज को बताया कि 2 महीने बाद चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला गया है ऐसे में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, हालांकि अभी 1 दिन में केवल 4000 पर्यटकों के ही प्रवेश की अनुमति है, ऐसे में केवल 4000 पर्यटक ही चिड़ियाघर में एंट्री पा सकते हैं. और क्योंकि हम टेक्नोलॉजी की ओर आगे बढ़ रहे हैं इसीलिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू की गई है.
यदि आप चिड़ियाघर घूमने के लिए आ रहे हैं तो घर बैठे ही आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं, पहले से ही टिकट बुक करके आए, क्योंकि यहां आकर आपको परेशान होना पड़ सकता है, वही दो स्लॉट में टिकट बुक की जा रही है सुबह 8:30 से लेकर 12:30 और दोपहर 12:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक, ऐसे में स्लॉट फुल होने पर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं होगी, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस संख्या को बढ़ा दिया जाएगा, जैसे-जैसे हालात बेहतर नजर आते हैं तो चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा किया जाएगा, लेकिन टिकट सिस्टम ऑनलाइन ही रहेगा.
नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर ने कहा कि ऑनलाइन टिकट में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह बेहद आसान है अब गूगल पर केवल दिल्ली जू टिकट डालेंगे, तो आपको इसकी वेबसाइट मिलेगी और उस पर जाकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, मौजूदा समय में एडल्ट की टिकट का प्राइस ₹80 और बच्चों के लिए ₹40 रखा गया है.
तो यदि आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ चिड़ियाघर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों को ध्यान रखें इसके साथ ही चिड़िया घर जाने पर आपको मास्क लगाना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग के जरिए आपका बॉडी टेंपरेचर चेक किया जाएगा और सामान्य टेंपरेचर होने पर ही आपको एंट्री दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: