Delhi Corona Restrictions Relaxation: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए व्यावसायिक प्रतिबंधों में ढील और वीकेंड कर्फ्यू हटाने के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है. कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कोविड प्रतिबंध हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की सराहना की है. कैट के मुताबिक, ऑड-ईवन सिस्टम और वीकेंड कर्फ्यू को वापस लेने से दिल्ली में कारोबार के हालात काफी हद तक सामान्य हो जाएंगे और व्यापार को अब पुनर्जीवित किया जा सकेगा, हालांकि कोविड प्रतिबंधों के कारण व्यापार को मंदी से बाहर आने में अभी अधिक समय लग सकता है. कोविड प्रतिबंधों से पिछले 25 दिनों में दिल्ली के व्यापार को लगभग 70 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है. 


कोरोना प्रतिबंधों में ढील पर व्यापारी वर्ग खुश


दरअसल प्रतिबंधो के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान था और लगातार प्रतिबंधों में ढील देने की मांग की जा रही थी. दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्किट की एसोसिएशन, नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के एक्सिक्यूटिव मेंबर अमित गुप्ता ने फैसले पर खुश जताई है. उनका कहना है कि दिल्ली में लगे प्रतिबंधों के कारण कारोबार को बहुत नुकसान हो रहा था और ऑड-ईवन नियमों से लगभग बाजार बंद के ही बराबर था. उन्होंने कहा, "हमने सभी दुकानदारों से लापरवाही न बरतने की गुजारिश की है. सभी एसोसिएशन के सदस्यों को कहा गया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए व्यापार को आगे बढ़ाएं."


DDMA की बैठक में सरकार का प्रस्ताव मंजूर


दरअसल, आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एक और बड़ी राहत देते हुए ऑड ईवन का नियम समाप्त करने की घोषणा की. अब 50 फीसदी क्षमता के साथ में सिनेमा हॉल भी खुलेंगे. शादी विवाह जैसे समारोह में 200 व्यक्तियों को शिरकत की अनुमति होगी. हालांकि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा. दिल्ली सरकार सभी बाजारों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के पक्ष में थी. इसके लिए पहले से ही उपराज्यपाल को एक प्रस्ताव भी भेजा जा चुका था. आज हुई डीडीएमए की बैठक में प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया.


दिल्ली के बाजारों को ऑड ईवन के फामूर्ले से भी राहत प्रदान की गई है. दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए थे. प्रतिबंधों में दुकानों को ऑड ईवन के आधार पर खोलना भी शामिल था. यानी किसी भी बाजार में एक दिन आपस में सटी एक ही दुकान खुल सकती थी और अगले दिन उसके बगल वाली दुकान खोली जा रही थी. कोरोना प्रतिबंधों के कारण दिल्ली के रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं थी. रेस्टोरेंट केवल होम डिलीवरी या टेकअवे के लिए खुले थे, लेकिन अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट को भी खोला जा सकेगा. फिलहाल, दिल्ली के शिक्षण संस्थान और स्कूल बंद रहेंगे. 


UP Election 2022: यूपी चुनावों के लिए BSP ने जारी की 53 प्रत्याशियों की सूची, अखिलेश यादव के खिलाफ इस नेता को उतारा


Punjab Election 2022: CM अरविंद केजरीवाल बोले- बहुत लेट पंजाब आए Rahul Gandhi, वो यहां मुंह दिखाने लायक भी नहीं