Delhi NCR News: अक्सर हम देखते हैं कि लोग रेड लाइट जंप करके या गलत साइड से गाड़ी ले आते हैं और चालान करते वक्त ट्रैफिक पुलिस से ही उलझने लगते हैं, हालांकि इसके उपाय के लिए ट्रैफिक पुलिस ने देश भर में ऑनलाइन चालान करना शुरू कर दिया है. वहीं गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक पुलिस अब एक ऐसी तकनीक से लैस हो गई है जिसे पुलिस की तीसरी आंख भी कहा जा सकता है, दरअसल ट्रैफिक पुलिस अब बॉडी वार्न कैमरे का इस्तेमाल करेगी, यह कैमरा हर एक्टिविटी को कैद करेगा.
व्यस्त चौराहों पर इस्तेमाल हुआ शुरू
इस बॉडी वार्न कैमरे कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाहा ने एबीपी न्यूज को बताया कि अब तक कुल 70 पुलिसकर्मियों को यह बॉडी वार्न कैमरा दे दिया गया है. इनमें ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और ट्रैफिक इंस्पेक्टर दोनों शामिल हैं. इस बॉडी वार्न को पहन कर जहां अभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, उसमें सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, परी चौक जैसे कई व्यस्त चौराहे शामिल हैं.
16 घंटे तक चलता है कैमरा
इस कैमरे की खासियत यह है इसका साइज काफी छोटा है और यह शरीर पर लगाया जाता है. इस वजह से पुलिसकर्मी चालान करते वक्त या किसी को रोकते वक्त जो विवाद होता है या चालान प्रक्रिया को यह ज्यादा पारदर्शी बनाता है. यह कैमरा एक बार चार्ज होने के बाद कुल 16 घंटे तक चलता है.
रिकॉर्डिंग के साथ नहीं होगी छेड़छाड़
डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक इस बॉडी वार्न कैमरे के जरिए पुलिस के काम में सुधार होगा. इसके साथ ही यह कैमरा पुलिसकर्मियों को भी काफी मदद करेगा क्योंकि इस कैमरे से हर घटना को रिकॉर्ड किया जा सकता है, यह कैमरा पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर लगाएंगे. इस कैमरे की रिकॉर्डिंग के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा. जीपीएस के इस्तेमाल से इस कैमरे को सीधा कंट्रोल से जोड़ा जाएगा और इससे हर घटना सीधे ट्रैफिक कंट्रोल रूम तक पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें: