Delhi News: ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से यात्रियों में मचा हड़कंप, ये सामान हुआ बरामद
New Delhi News: हरियाणा से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के रास्ते में एक लोकल ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से सोमवार सुबह हड़कंप मच गया. बैग में किसी भी प्रकार का कोई बम बरामद नहीं हुआ.
Delhi News: हरियाणा (Haryana) से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) के रास्ते में एक लोकल ट्रेन में लावारिस बैग (unclaimed bag) मिलने से सोमवार सुबह हड़कंप मच गया. डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने IANS को बताया, "ट्रेन नंबर 04406 के अंदर एक लावारिस बैग मिला, जिसमें से कुछ धुंआ निकल रहा था, जिससे कुछ देर के लिए दहशत की स्थिति पैदा हो गई."
बैग में था कपड़े और नाखून
इसके बाद, ट्रेन को आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तब बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया और तलाशी लेने पर उसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली." लावारिस बैग संभवत: किसी मजदूर या बढ़ई का हो सकता है क्योंकि उसके अंदर कुछ औजार, कपड़े और नाखून थे.
Delhi News: 90 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार का टर्मिनेशन नोटिस, प्रदर्शन में थीं शामिल
बैग में नहीं था कोई संदिग्ध
डीसीपी ने कहा कि यह यात्रियों के बैग की तरह नहीं है, बल्कि एक साधारण बैग है जिसे आमतौर पर मजदूर ले जाते हैं. अधिकारी ने कहा, "जब हमने इसे ट्रेन के बाहर फेंका, तो यह अपने आप फट गया और हमने देखा कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं था."
दिल्ली रहा है असामाजिक तत्वों के निशाने पर
दिल्ली हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है और जनवरी और फरवरी के महीनों में दो बार आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट युक्त लगभग 6 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया गया था. जिसको देखते हुए प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया लेकिन बैग में किसी भी प्रकार का कोई बंम नहीं बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: गलत पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, दिल्ली पुलिस के जवान ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा