Delhi News: दिल्ली (Delhi) में हाल ही में आई आंधी-तूफान के बाद सैकड़ों पेड़ गिर गए थे. उस दौरान पार्कों में और सड़कों आदि पर तमाम पेड़ गिरे हुए दिखे थे. ऐसे में दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place) में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की तरफ से पेड़ों की कटाई और छंटाई की जा रही है. कनॉट प्लेस में ऐसे कई बड़े-बड़े पुराने पेड़ हैं, जिनकी शाखाएं दूर तक फैली हैं. वहीं कई पेड़ इतने बूढ़े हो गए हैं कि उनकी शाखाएं टूटकर गिरती रहती हैं. इसे देखते हुए एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस में मौजूद पुराने पेड़ों की बढ़ी हुईं और मृत शाखाओं की छंटाई शुरू कर दी है.


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश के अनुसार शुक्रवार को एनडीएमसी ने कई पुराने पेड़ों की वैज्ञानिक छंटाई की. इस दौरान उपराज्यपाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने अधिकारियों को इस काम को लेकर निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक एनडीएमसी इलाके में अगले 3 हफ्ते तक पेड़ों की छंटाई को लेकर अभियान चलाएगी. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि यह काम सुबह 4 बजे से 8 बजे तक हो, जिससे यहां काम करने वाले और आने-जाने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो या फिर यातायात बाधित न हो.


ये भी पढ़ें- New Delhi: मानी गई पीएम मोदी की सलाह, हर रविवार सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खुलेगी Pragati Maidan Tunnel


उपराज्यपाल बोले- पेड़ों की छंटाई और कटाई से शहर की बढ़ेगी सुंदरता


एनडीएमसी अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पेड़ों की इस छंटाई के लिए विशेष एसपीपीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल का कहना है कि पेड़ों की छंटाई के बाद न केवल पेड़ों को भारी तूफान और चक्रवाती हवाओं का सामना करने में मदद मिलेगी, बल्कि छंटाई और कटाई के बाद एक समान बढ़ सकेंगे और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की छंटाई की बहुत जरूरत थी, क्योंकि हाल ही में आए तूफान के बाद भी पेड़ों पर फंसी शाखाएं लगातार गिर रही थीं, जिससे पैदल चलने वालों, दुकानदारों और आगंतुकों के लिए खतरा पैदा कर रही थीं.


ये भी पढ़ें- Delhi Schools: छुट्टियों के बाद खुलने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, बढ़ते कोरोना के बीच पैरेंट्स ने रखी ये मांग