MCD स्थायी समिति सदस्य चुनाव से पहले AAP को झटका, ये 3 पार्षद BJP में शामिल
Delhi News: आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वालीं पार्षद प्रीति ने कहा कि अब आप में बहुत अलग माहौल है जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति में सदस्य के चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लगा है. आप के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति के खाली पड़े एक पद को भरने के लिए गुरुवार को चुनाव होने हैं.
चुनाव से पहले दिलशाद गार्डन से 'आप' पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट और मदनपुर खादर वार्ड 185 से पार्षद प्रवीण कुमार ने बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की.
आज प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @hdmalhotra की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी से पार्षद बहन प्रीति(वार्ड-217,दिलशाद कॉलोनी) और श्रीमती सरिता फोगाट( वार्ड-150, ग्रीन पार्क) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/nWuwNVpxQi
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 25, 2024
बता दें कि इस साल की शुरुआत में पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत के इस्तीफे से यह पद रिक्त हुआ था. दोनों पार्षदों ने यहां दिल्ली बीजेपी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
'AAP छोड़ने को हुई मजबूर'
प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रह चुकी हैं और हमेशा लोगों के बीच रहकर नागरिक मुद्दों से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करती रही हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं, केजरीवाल और उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुई क्योंकि मुझे लगा कि वे कुछ अलग करना चाहते हैं, लेकिन अब मुझे 'आप' पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए असहनीय हो गया था."
'कोई नहीं सुनता शिकायत'
पार्षद ने मुख्यमंत्री आतिशी व अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक की भी आलोचना की और दावा किया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी में कोई भी व्यक्ति नालियों और गंदे पानी की आपूर्ति जैसी लोगों की शिकायतों को नहीं सुनता.
ये भी पढ़ें
दिल्ली की CM आतिशी का बड़ा फैसला, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में किया इजाफा