Delhi Government To Make 2 New Campus In Ambedkar University: दिल्ली (Delhi) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अब हर साल 12वीं के बाद किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा. कम से कम सीटें कम होने की वजह से उनका एडमिशन नहीं रुकेगा. दिल्ली सरकार (Delhi Government) इस समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही दो नए कैंपस बनाने की योजना पर काम शुरू कर देगी. ये कैंपस बनेंगे अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (Ambedkar University Delhi) में. इसके बाद इस विश्वविद्यालय की छात्रों को एडमिशन देने की संख्या की क्षमता में कई गुना बढ़ोत्तरी हो जाएगी. ये परिसर (Ambedkar University 2 New Campus) मॉर्डन सुविधाओं से लैस होंगे और इनके बनने के बाद यहां 30 हजार स्टूडेंट्स एक साथ एडमिशन ले पाएंगे.
कहां बनेंगे कैंपस –
अंबेडकर यूनिवर्सिटी के ये दो नये कैंपस (Ambedkar University New Campus In Rohini & Dheerpur) रोहिणी और धीरपुर में बनाए जाएंगे. इनमें विभिन्न पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे और अभी 26 हजार स्टूडेंट्स तक को एडमिशन दिया जा सकेगा. अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University Delhi) की क्षमता जो अभी 4 हजार छात्रों की है बढ़कर 30 हजार पहुंच जाएगी.
मिली वित्तीय मंजूरी –
इन कैंपस को बनाने के लिए 2306.58 करोड़ रुपए लागत आएगी, जिसे मंजूरी मिल चुकी है. सरकार की व्यय एवं वित्त समिति ने इसके लिए हामी भर दी है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के रोहिणी कैम्पस को 1107.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. जबकि धीरपुर कैंपस पर 1199.02 करोड़ रुपए खर्च होंगे. पहले कैंपस का क्षेत्रफल 40 एकड़ और दूसरे का 49 एकड़ होगा. इनमें सभी मॉडर्न सुविधाएं और तकनीक के इस्तेमाल द्वारा शिक्षा दी जाएगी.
इतने छात्रों को मिलेगी मदद –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में हर साल करीब 2.5 लाख छात्र 12वीं पास करते हैं लेकिन सीटें कम होने से केवल 1 लाख ही एडमिशन ले पाते हैं. इन दो कैंपस के बनने के बाद ये समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: