Delhi Crime News: दो पत्नियों ने मिलकर पति की हत्या की रची साजिश, शार्प शूटर के जरिए करवाया मर्डर, जानें पूरा मामला
देश की राजधानी दिल्ली में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां दो पत्नियों ने मिलकर अपनी पति की हत्या करने की पूरी साजिश रच डाली और उसका मर्डर करवा दिया.
![Delhi Crime News: दो पत्नियों ने मिलकर पति की हत्या की रची साजिश, शार्प शूटर के जरिए करवाया मर्डर, जानें पूरा मामला Delhi News Two wives together conspired to kill husband, murder through sharp shooter, know the whole matter Delhi Crime News: दो पत्नियों ने मिलकर पति की हत्या की रची साजिश, शार्प शूटर के जरिए करवाया मर्डर, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/7551b550fdb3831e5e9fde1d5ec8ae101657528020_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में एक शख्स की हत्या (Murder) करने का ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको चौंका दिया है. दरअसल, पूरी घटना में युवकी की दो पत्नियों ने अपने पति (Husband) को मारने के लिए हत्या की पूरी साजिश रची थी. युवक के हत्या के लिए कई सालों से योजना बनाई जा रही थी. बाद शार्प शूटर की सहायता लेकर उन्होंने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पत्नियों और मृतक के बेटी को गिरफ्तार किया है.
3 साल से रची जा रही थी हत्या की साजिश
टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के अनुसार इस मामले में मृतक का नाम संजीव कुमार है. जिसकी हत्या उसकी पूर्व पत्नी गीता और वर्तमान पत्नी गीता उर्फ नजमा ने करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों पत्नियों और मृतक की बेटी को भी गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुई हत्या
डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ईशा पांडे ने हत्यारों को पकड़ने के लिए गोविंदपुरी थाने के इंस्पेक्टर जगदीश यादव और मंजीत के नेतृत्व में टीम बनाई. गीता जल्द ही एक संदिग्ध बन गई क्योंकि उसने परस्पर विरोधी जवाब दिए और यहां तक कि कुछ डीटीसी कर्मचारियों की जांच के लिए जांचकर्ताओं का नेतृत्व करने की कोशिश की, जिन्होंने कार्यस्थल पर उनके पति को धमकी दी थी.
जब गीता का फोन चेक किया गया, तो पुलिस को हटाए गए पिक्चर फोल्डर में कुमार की बाइक की लाइसेंस प्लेट की एक तस्वीर मिली. फोटो 5 जुलाई को क्लिक की गई थी, किसी को भेजी गई और उसी दिन डिलीट कर दी गई. पूछताछ के दौरान गीता टूट गई और उसने खुलासा किया कि उसके पति की दूसरी पत्नी थी, जिसका नाम गीता भी था. कुमार को छुड़ाने के लिए दोनों महिलाओं ने हाथ मिलाकर हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने उसकी संपत्ति को हड़पने और आपस में बांटने की योजना बनाई थी.नई गीता का असली नाम नजमा निकला. पहली पत्नी अपने बेटे और दो बेटियों के साथ दक्षिणपुरी में किराए के मकान में रहती थी.
शार्प शूटर को दिए लाखों रुपये
घटना में मृतक संजीव कुमार और नज़मा के बीच संबंध दो-तीन साल पहले तब तनावपूर्ण हो गए जब उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसने उससे शादी करने के बाद उसे अपनी पहली पत्नी का नाम दिया था. इसके बाद उसने पहली पत्नी से संपर्क किया और अपनी आपबीती साझा की. नजमा और गीता पूर्व के चचेरे भाई इकबाल के संपर्क में आई और उसे एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की व्यवस्था करने के लिए कहा. दोनों महिलाओं ने तीन साल तक पैसे बचाए और दो हफ्ते पहले शूटर नयूम को 15 लाख रुपये दिए.
5 जुलाई को नजमा ने शूटर को बताया कि वह अगले दिन अपने पति के साथ सब्जी खरीदने गोविंदपुरी बाजार जाएगी. नयूम और इकबाल ने सुखदेव विहार में एक पेट्रोल पंप के पास पोजीशन ली और कुमार के गुजरते ही उसे गोली मार दी. साजिश में शामिल होने के आरोप में गीता की बेटी कोमल के अलावा नजमा और गीता को गिरफ्तार किया गया है. दोनों हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: इसी हफ्ते से होगा नया परिसीमन, इस बार MCD में 272 के बजाय होंगे 250 वॉर्ड
New Delhi: दिल्ली वालों को महंगी बिजली का 'झटका', PPAC में बढ़ोतरी के बाद अब इतना बढ़ जाएगा बिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)