Delhi News: दिल्ली के नजफगढ़ में एक निर्माणाधीन मकान के गिरने की खबर है. मकान के गिरने से एक व्यक्ति को मामूली चोटें लगी हैं.  दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि तुड़ा मंडी के पास एक मकान गिर गया है. मौके पर जाकर देखा तो पाया कि एक बिल्डिंग की दो मंजिलें आंशिक रूप से ढह गई थीं. पुलिस ने आगे कहा कि इस हादसे में एक शख्स को मामूली चोटें आई हैं. उसके अलावा इस हादसे में अभी तक किसी अन्य के चोटिल होने की खबर नहीं है.


वहीं मकान के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जिस शख्स को इस हादसे में चोट लगी है वह वह इस मकान के नीचे वाले तल पर स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करता था. पुलिस ने बताया कि चोटिल हुए शख्स का नाम रिकी रॉय है. 


राहत व बचाव कार्य में जुटी दमकल की चार गाड़ियां


वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक निर्माणाधीन मकान गिर गया. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस हादसे की सूचना शाम 7.37 बजे मिली. राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया है.  दमकल विभाग ने कहा कि घटना स्थल को पुलिस ने घेर लिया है. एमसीडी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर मलबे की जांच कर रही हैं कि कहीं इसमें कोई और दबा हुआ तो नहीं हैं.


3 हफ्ते पहले सदर बाजार में गिरी थी चार मंजिला इमारत


दिल्ली में हाल-फिलहाल में इमारत गिरने के कई मामले सामने आए हैं. अब से तीन हफ्ते पहले उत्तर दिल्ली के सदर बाजार में  एक चार मंजिला इमारत गिरने से एक 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी जबकि तीन लोग जख्मी हुए थे.


यह भी पढ़ें:


Delhi: दिल्ली में हमले की धमकी पेंट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, SFJ से जुड़े हैं दोनों