Delhi News: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार राशन की दुकानें खोलने में नाकाम रही और अब शहर भर में शराब की दुकानें खोल रही है. अरविंद केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली में बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते हुए, नई दिल्ली से सांसद ने कहा कि शराब की निजी दुकानें खोलने की अनुमति देने से दिल्ली सरकार के राजस्व पर असर पड़ेगा.
'राशन की जगह खुल रहीं शराब की दुकानें'
वहीं मिनाक्षी लेखी ने मीडिया से पत्रकारों से कहा, "केजरीवाल सरकार ने न तो राशन की कोई नई दुकान खोली है और न ही नए राशन कार्ड जारी किए हैं, लेकिन पूरे शहर में शराब की दुकानें खोल रही है. इसके हानिकारक प्रभाव होंगे, क्योंकि इससे शराब की लत में फंसने से लोगों के परिवार टूट जाएंगे."
'बीजेपी करेगी विरोध'
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति का कई सप्ताह से विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लिए जाने तक इसका विरोध जारी रखेंगे. गुप्ता ने आगे कहा, "दिल्ली के लोग, समान वितरण के नाम पर शहर भर में शराब की 850 दुकान खोलने की इस नीति से नाखुश हैं. क्या ऐसा करने की कोई जरूरत है? केजरीवाल सरकार पानी के समान वितरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और यमुना नदी की सफाई के लिए काम क्यों नहीं करती."
बीजेपी चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
उन्होंने कहा, "बीजेपी के महिला मोर्चा के नेतृत्व वाले अभियान के तहत आने वाले आठ से 10 दिनों में 15 लाख लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे." हस्ताक्षरों की सूची भारत के राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी और उनसे दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को वापस लेने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जाएगा."
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: ओमिक्रोन के बीच दिल्ली में कोरोना के ताजा आंकड़े चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस