Delhi Covid-19 Vaccination: दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. वहीं पिछले कुछ हफ़्तों की तुलना में बीते हफ्ते वैक्सीनेशन की दर में कमी दर्ज की गयी है. दिल्ली में पिछले सात दिनों में औसतन 72 हजार 800 लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है, जबकि इससे पिछले वाले हफ्ते में 1 लाख 32 हजार 400 से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई.


दिल्ली में 16.8 मिलियन वयस्कों (Adults) वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 15 मिलियन से अधिक ऐसे वैक्सीन के पात्र लोग हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है, उन्होंने ने सौ फ़ीसदी पूरा कर लिया गया है. 12.2 मिलियन वैक्सीन के दूसरे डोज यानि कुल जनसंख्या का 81 फ़ीसदी वयस्कों ने दूसरी डोज सफलतापूर्वक दे दिया गया है. केंद्र ने इसी हफ्ते कहा था कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी के कारण ही तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में कमी आई है, जबकि इस दौरान अस्पताल में भर्ती और मौतों के आंकड़ों में भी कमी आई हा. 


15 से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का यह है आंकड़ा
देश भर में 15 से 17 साल की उम्र के बीच के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन देने की शुरुआत की गई थी. शुरुआत से अब तक दिल्ली के 7 लाख 74 हजार 330 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जो कुल आबादी का अनुमानित 71.5 फीसदी है. इसके तहत सबको कोवैक्सिन की पहली खुराक दी गई है. कोवैक्सिन की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से छह सप्ताह का होता है, इसका मतलब हुआ बच्चों में दूसरी खुराक देने की मुहिम अगले महीने शुरू हो जायेगी. 


दिल्ली में एहतियाती खुराक (Precaution Doses) यह आंकड़ा
सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है, उन्हें 10 जनवरी कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी जा रही है. जिसके तहत 2 लाख 34 हजार 448 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है. इनमें से कई लोग को तीसरी लहर के दौरान संक्रमित हो चुके हैं. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी व्यक्ति के कोविड-19 से पॉजिटिव होने के तीन महीने बाद ही टीका लगाया जा सकता है.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, एक जिलाधिकारी ने बताया कि, दिल्ली में बीते 8 दिनों में 20,000 से अधिक लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं, जिनमें से अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिन्हें बाद में एहतियाती खुराक के डोज दिया जाएगा. 


यह एहतियाती खुराक लेने वाले पात्र लोगों का आंकड़ा 
दिल्ली में लगभग 2 लाख 40000 स्वास्थ्यकर्मी, 3 लाख 50000 फ्रंटलाइन वर्कर और 3 लाख 80000 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं, जो Comorbidities से पीड़ित हैं, जो एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं.


 


यह भी पढ़ें: 


Naxal Attack: झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, नई दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप


Elections 2022: पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के खिलाफ कांग्रेस के जगदीश शर्मा पहुंचे HC, कहा- कुछ समय के लिए टाल दिए जाएं