Delhi Crime: लड़की से बात करने को लेकर दो गुटों में हिसंक झड़प, चाकू से हमले में एक छात्र की मौत
Delhi: दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालकाजी थाना इलाके में स्कूली छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस मारपीट में 12वीं के एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.
Delhi News: दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट (South East Delhi) के कालकाजी (Kalkaji) थाना इलाके में सोमवार की दोपहर छात्रों (Student) के दो गुटों में झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें एक छात्र पर ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला किया गया जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पूर्णिया सेठी अस्पताल (Purnia Sethi Hospital) में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. वहीं पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय मोहन उर्फ मनिया के रूप में हुई है. वह अपने परिजनों के साथ ओखला फेस-2 की झुग्गियों में रहता था. मोहन कालकाजी स्थित सह शिक्षा माध्यमिक स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था.
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी में एक छात्र मोहन को गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद इलाज के घायल छात्र को नजदीकी पूर्णिमा सेठी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें इलाज के दौरान मोहन की मौत का पता चला. इस मामले में पुलिस ने कालकाजी थाने में हत्या का केस दर्ज किया है.
लड़की से बात करने को लेकर हुआ था विवाद
वहीं जांच में जुटी पुलिस हंस राज सेठी पार्क के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रों के बीच विवाद इसी स्थान पर किसी लड़की से बात करने को लेकर हुआ था. पुलिस छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. हालांकि, जिला पुलिस अधिकारी अभी हत्या के पीछे ठोस कारण बताने से बच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 गुटों में भी हुआ था झगड़ा
बीते दिसंबर माह में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में भी झगड़े का मामला सामने आया था. जिसमें करीब सात छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे. ये झगड़ा एबीवीपी और भगत सिंह छात्र एकता ग्रुप के बीच हुआ था. इन घायलों में पांच वामपंथी और दो एबीवीपी के सदस्य थे. एक चाय की दुकान पर इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद एबीवीपी ने मौरिस नगर थाना इलाके में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों ने अभद्र की थी जिसके झगड़ा शुरू हुआ था.