Delhi News: फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसे यूजर होते हैं जो नकारात्मक टिप्पणियों से इस प्लेटफार्म की छवि खराब करते हैं और खास तौर पर नामचीन हस्तियों के परिवार से संबंधित उनकी टिप्पणियां इन सोशल मीडिया (Social Media) की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान खड़ा करती है. बीते दिनों पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी व वर्तमान खिलाड़ी विराट कोहली के बेटी पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी.


दिल्ली पुलिस ने टिप्पणी करने वालों पर दर्ज किया एफआईआर


खिलाड़ियों की बेटियों पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की थी और इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने के लिए नोटिस दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिवार पर टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज किया है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मेरे नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बहुत जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे और सलाखों के पीछे होंगे. इस मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है. वैसे अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस द्वारा इन आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक की जाती है.


स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के कार्यवाही पर भी उठाए हैं सवाल


दिल्ली के द्वारिका में स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक हो या अंजलि से लेकर श्रद्धा हत्याकांड.  इन घटनाओं के बाद खासतौर पर स्वाति मालीवाल दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है. उनका कहना है कि कहीं ना कहीं ऐसे मामलों में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की लापरवाही देखने को मिलती है इन घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है. सोशल मीडिया पर अपने टि्वटर अकाउंट से राजधानी से जुड़ी अनेक घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है वैसे देखना होगा कि इस टिप्पणी के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होती है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Updates: दिल्ली विधानसभा में हंगामेदार रहा पहला दिन, AAP-BJP विधायकों के बीच हुई नोंक-झोंक, LG पर लगाए गंभीर आरोप