Delhi News: मंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा ईडी-सीबीआई को पीएम मोदी का गुंडा बताने पर बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें ईडी के सम्मन की बार-बार अवहेलना करने के मामले में कोर्ट से जमानत मिली है, जिससे यह तय हो जाता है कि ईडी की ओर से जारी समन वैध हैं. '
वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार, 'शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया एक साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं. एक अन्य सांसद भी लंबे समय से जेल मे हैं. बार-बार आम आदमी पार्टी का कहना कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ, जो अपने आप में हास्यास्पद है.'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आतिशी से पूछा है कि क्या आप ये बता सकती हैं कि दिल्ली में शराब नीति बदलने की क्या जरूरत थी? अगर नई शराब नीति अच्छी थी तो फिर उसे जांच शुरू होते ही वापस क्यों लेना पड़ा? उनका कहना है कि यह पूरी तरह से साफ है कि पैसों की लूट के लिए नई शराब नीति को लागू किया गया और आज जब जांच एजेंसियां काम कर रही हैं, तो अब इसका जवाब केजरीवाल को देना ही होगा.
डीजेबी घोटाले से जुड़े हैं समन
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि सीएम केजरीवाल को 17 मार्च को ईडी ने जो एक और सम्मन जारी किया है वो दिल्ली जल बोर्ड के घोटाले से जुड़ा है. इस जांच में शामिल होने के लिए सीएम केजरीवाल को कल सम्मन भेजा गया है. जो उनके दूसरे लूट का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि जल बोर्ड को किस प्रकार से लूटा गया और बीजेपी इस बात को हमेशा से कहती रही है कि जलबोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा घोटाला है.