Water Crisis In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि यमुना में पानी का जलस्तर कम होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.


 

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी उसमें सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल से सटे इलाके शामिल है, इसके अलावा कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, न्यू/ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर (ईस्ट/वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंदरपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रहलादपुर, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष नगर, मॉडल टाउन, मूलचंद, जहांगीरपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी समेत दिल्ली के ऐसे 50 इलाके हैं. जिनमें कि शुक्रवार को पानी की सप्लाई सुबह और शाम को बाधित रहेगी, शुक्रवार के बाद इन इलाकों में पानी की सप्लाई फिर से कब बहाल होगी, इसको लेकर भी दिल्ली जल बोर्ड की ओर से अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है.

 

यमुना में पानी का स्तर हो गया है बहुत कम

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक यमुना में पानी का स्तर सामान्य 674.50 फीट से घटकर काफी नीचे 667.60 पहुंच गया है, जिसके कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बाधित हो रहा है. हरियाणा की तरफ से भी यमुना में पानी कम छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सामान्य पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण शुक्रवार को सुबह और शाम दिल्ली के इन इलाकों में पानी की आपूर्ति कम रहेगी. वही केवल शुक्रवार को नहीं आने वाले दिनों में भी यमुना में पानी का जलस्तर कम होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है.

 

दिल्ली दल बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों से यह अपील की गई है कि लोग पानी का कम इस्तेमाल करें, पानी की वेस्टेज ना करें, इसके अलावा इमरजेंसी होने पर दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जिन इलाकों में पानी की ज्यादा समस्या होगी वहां पर टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई.दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-सेंट्रल कंट्रोल रूम -1916/23527679/23634469

ये भी पढ़ें