दिल्ली की सड़कों पर अक्सर कुछ युवा टशन दिखाने के चक्कर में तेज गाड़ी चलाते हैं और इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं की राजधानी में सड़कों पर गाड़ी चलाने की लिमिट तय है. ऐसे में कई बार बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है. वहीं  ट्रैफिक पुलिस तेज गाड़ी चलाने पर अच्छा-खासा चालान भी काटती है. अगर आप भी तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे है कि राजधानी की सड़कों पर अलग-अलग वाहनों के लिए क्या स्पीड लिमिट तय है?


गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें ये मेंशन किया गया था कि राजधानी के अलग-अलग सड़कों का नाम दिया गया था साथ ही बताया गया था कि वहां कौन सा वाहन किस स्पीड के साथ चलाया जा सकता है.


दिल्ली की विभिन्न सड़कों पर ये है वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट



  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक कार-जीप-टैक्सी-कैब 60 किमी प्रति घंटा से 70 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से चलाई जा सकती हैं.

  • ज्यादातर इलाकों में स्पीड लिमिट 70 किमी प्रति घंटा है. वहीं टू व्हीलर वाहनों की मैक्सिमम स्पीड 50 से 60 किमी प्रति घंटा तय है.

  • वहीं ऑटो-टैम्पो या तीन पहियों वाले वाहनों की अधिकतम स्पीड 40 किमी. प्रति घंटा तय की गई है.


दिल्ली के विभिन्न रास्तों पर स्पीड लिमिट



  • डीएनडी पर कार के लिए स्पीड लिमिट 70 किमी प्रति घंटा और दोपहिया वाहनों के लिए 60 किमी प्रति घंटा है.

  • बारापुला फ्लाईओवर पर कार  और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा तय की गई है.

  • दिल्ली से नोएडा टोल पर कार ड्राइव करते समय स्पीड लिमिट 70 किमी प्रति घंटा रहनी चाहिए वहीं दुपहिया वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा है.

  • एयरपोर्ट रोड पर कार और बाइक की स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा तय है.

  • सभी रिहायशी और कमर्शियल मार्केट में अंदर की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30 किमी प्रति घंटा तय है.


दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड लिमिट की गई है तय


गौरतलब है कि दिल्ली जैसी व्यस्त शहर में हिट एंड रन के मामले हर दिन सामने आते रहते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है. जिनका पालन अनिवार्य है. ऐसा न करने की सूरत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है.   


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल


Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में आई कमी, कम हो रहा पराली का असर