Anil Baijal Resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि अब राष्ट्रीय राजधानी का नया उपराज्यपाल कौन हो सकता है. अटकलें इसलिए भी काफी तेज हैं, क्योंकि सूत्रों का कहना है कि इस बार यह राजनीतिक पृष्ठभूमि का कोई व्यक्ति हो सकता है.
लक्षद्वीप, दमन और दीव के प्रशासक (एडमिनिस्ट्रेटर) प्रफुल्ल पटेल का नाम दिल्ली के उपराज्यपाल की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दक्षिण भारत के एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति को उपराज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है और साथ ही पार्टी के सूत्रों में कोई भी दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाह रहा है.
पीएम मोदी के साथ किया काम
प्रफुल्ल पटेल, जिन्होंने 2010 में गुजरात में नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है, का लक्षद्वीप में एक विवादास्पद कार्यकाल रहा है. उन्होंने पर्यटकों को शराब परोसने की अनुमति दी थी.
अनिल बैजल से पहले नजीब जंग थे एलजी
दिल्ली में सेवानिवृत्त नौकरशाहों को एलजी के तौर पर जिम्मेदारी मिलती रही है. बैजल से पहले, नजीब जंग दिल्ली एलजी थे, लेकिन तब सरकार के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं थे.
जल्द स्वीकार हो सकता है इस्तीफा
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति विदेश दौरे पर हैं और इस्तीफा जल्द ही स्वीकार किए जाने की संभावना है. अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के मुताबिक बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में तीनों नगर निगमों का 22 मई को होगा विलय, सरकार ने जारी की अधिसूचना