Delhi News: अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलने के बाद पत्नी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
अमानतुल्लाह खान की पत्नी शाफिया खान ने ट्वीट लोगों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया. सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक को गिरफ्तार किया था.
Amanatullah Khan Gets Bail: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है. गुरुवार को उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी शाफिया खान ने पहली प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
अमानतुल्लाह खान की पत्नी शाफिया खान ने ट्वीट किया, "सत्यमेव जयते! भाजपा के नापाक इरादों को न्यायपालिका ने करारा तमाचा लगाया है. साकेत कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान साहब को ज़मानत दी. दुआओं के लिए आप सभी का शुक्रिया."
सरकारी काम में बाधा डालने का लगा था आरोप
दिल्ली के नगर निकायों ने एसडीएमसी को अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था. वहीं, इसके खिलाफ मदनपुर खादर इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ और पत्थरबाजी हुई थी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वैध ढांचे भी ध्वस्त किए जा रहे हैं. वहीं अमानतुल्लाह खान को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में स्थानीय लोगों ने बुलडोजर को रोकने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, हालांकि उन्हें मौके से तितर-बितर कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मदनपुर खादर में हुए प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को दंगे और लोकसेवकों के कर्तव्य पालन में बाधा पहुंचाने के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें
Amanatullah Khan Bail: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने दी जमानत
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने घोषित किया Bad Character, कहा- ये हैं हैबिचुअल ऑफेंडर