अगर आपको घर के लिए मेड की जरूरत है और आप किसी प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मेड को घर में काम पर रखने के लिए सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि मेड के तौर पर आपके घर में आने वाली महिला लुटेरों के गैंग से जुड़ी हो सकती हैं. एक ऐसी ही वारदात पश्चिम विहार ईस्ट के शुभम एनक्लेव में अंजाम दी गई है, जहां पर मेड की मदद से तीन लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर नगदी और गहने लूट लिए. पुलिस का कहना है कि लूटी गई नगदी और गहने लगभग दो करोड़ के हैं.


खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
वारदात को अंजाम देने से पहले मेड ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को खाने में नशीली वस्तु मिलाकर खिला दी, जिसकी वजह से घर के सदस्य खाना खाकर बेहोश हो गए. जिसके बाद तीन लुटेरों ने घर में वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात में नेपाली मूल के रहने वाले युवक शामिल हो सकते हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.


एजेंसी के जरिए रखी थी मेड
इस वारदात को दो नवंबर की शाम चार बजे अंजाम दिया. इस घटना के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों मेड को कोटला मुबारकपुर की एक प्लेसमेंट एजेंसी से रखा था. मेड ने खाने में नशीली वस्तु मिलाकर घर में मौजूद महिला और बच्चों को खिला दी थी, जिसकी वजह से घर की एक महिला हरमीत कौर को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था. 


ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना की शाम एक मेड ने अपने परिचित को घर में दाखिल करवाया, जो हाथ में पेचकस लेकर घर के अंदर घुसा. उसके कुछ ही देर बाद दो और अज्ञात लोग इस घर में दाखिल हो गए फिर घर में मौजूद महिला हरमीत कौर को काबू में कर लिया. ये तीनों लुटेरे हरमीत कौर को फर्स्ट फ्लोर पर ले गए और वहां मौजूद एक अन्य महिला और बच्चे को भी बंधक बना लिया. इसके बाद घर के अंदर रखी नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए. पुलिस घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही घर में काम पर रखी गई दूसरी मेड से भी पूछताछ की जा रही है.


'जल्द सुलझा लेंगे मामला'
वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों मेड से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस का ये भी कहना है कि मेड इस वारदात की साजिश में शामिल हैं और उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिलवाया है. क्योंकि दो तारीख की दोपहर को घर में मौजूद बच्चे और महिलाओं को भोजन में नशीला पदार्थ दिया गया, जिसकी वजह से परिवार के सदस्य नशे में हो गए. लुटेरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी नेपाल मूल से ताल्लुक रखते हैं. उनकी तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द इस वारदात को सुलझा लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Delhi News: ग्रीन पार्क मल्टी लेवल पार्किंग की घटना की होगी जांच, केजरीवाल सरकार ने दिया आदेश


Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते सफेद चादर में लिपटी दिल्ली, दिन में हेडलाइट जलाकर गाड़ी चला रहे लोग, देखें तस्वीरें