Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi News) में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियां अपने घर में मृत पाई गईं. पुलिस  (Delhi Police) ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. मृतकों की पहचान मंजू (मां) और उनकी दो बेटियों अंशिका और अंकू के रूप में हुई है.


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम दिल्ली), मनोज सी ने कहा कि वसंत विहार (Vasant Vihar Delhi) पुलिस स्टेशन में रात 8.55 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. कि वसंत अपार्टमेंट, वसंत विहार में एक घर अंदर से बंद है और घर के अंदर के लोग दरवाजा नहीं खोल रहे थे.


दम घुटने से हुई मौत?
पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्टेशन हाउस ऑफिसर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि दरवाजे और खिड़कियां चारों तरफ से बंद थीं और फ्लैट अंदर से बंद था. डीसीपी ने कहा, "पुलिस ने दरवाजा खोलने में कामयाबी हासिल की और पाया कि एक गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला था और एक सुसाइड नोट भी था."


पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो एक कमरे में बिस्तर पर तीन लाशें पड़ी मिलीं और वहां तीन छोटी मोमबत्तियां रखी हुई थीं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा माना जाता है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है." घर के मालिक, दो बेटियों के पिता की अप्रैल 2021 में कोविड-19 के कारण मौत हो गई और तब से परिवार अवसाद में था, क्योंकि मंजू बीमारी के कारण बिस्तर पर थी.


यह भी पढ़ें:


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर मौलाना तौकीर रजा ने किया आह्वान, कहा- हर जिले में दो लाख मुसलमान जुटें


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए कब तक हैं आंधी और बारिश के आसार