Delhi: रेलवे स्टेशन पर महिला ने चुराया नवजात, डॉक्टर के साथ करती थी सौदा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Crime News: पुलिस ने इनकी निशानदेही निम्मी और डॉक्टर प्रिया नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिन मां-बाप के औलाद नहीं होती थी, उन्हें ये लोग बच्चे को बेचते थे.

Delhi Crime News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नवजात बच्चे को चुराने का मामला सामने आया है. स्टेशन पर महिला ने धीरे धीरे अपनी शॉल को फैलाया और मौका पाकर प्लेटफॉर्म पर सो रहे नवजात बच्चे को गोद मे लेकर चुपचाप चली जाती है.
ये वारदात दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 21 जनवरी को हुई, जहां अपनी मां के साथ सो रही एक नवजात बच्ची को कोई उठाकर ले गया. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो शॉल ओढ़े एक महिला नवजात बच्ची को उठाकर ले जाती दिखी.
700 सीसीटीवी के बाद खुलासा
दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि ये महिला एक ऑटो में बैठकर स्टेशन से निकली थी. पुलिस ने करीब 700 सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो पता चला कि महिला बदरपुर बॉर्डर पर ऑटो से उतरी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो ड्राइवर का पता कर पूछताछ की तो महिला कि फरीदाबाद को लोकेशन का पता चल गया. जहां से पुलिस ने आरोपी महिला आरती और इसके पति सूरज को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया.
बच्चे को बेचती थी डॉ प्रिया
पुलिस ने इनकी निशानदेही निम्मी और डॉक्टर प्रिया नाम की महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक निम्मी अडॉप्शन के फर्जी पेपर बनाती थी और प्रिया आईवीएफ सेन्टर पर नज़र रखकर उन मां बाप की तलाश करती थी जिनके कोई संतान नही होती थी. बच्चे को ये 35 हजार से 2 लाख रुपये में बेच देते थे. जांच में पुलिस को पता चला कि इन्होंने साल 2024 में भी एक बच्चे को चुराकर बेचा था. जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: BJP विधायक करनैल सिंह ने की वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग, बोले- 'हिंदुओं को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
