Delhi News: दिल्ली (Delhi) में पुलिस के आश्वासन के बाद भी महिलाओं को लिए शराब की दुकानें सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में आए दिन महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही एक मामला ईस्ट ऑफ कैलाश (East of Kailash) से सामने आया है, जहां एक शराब की दुकान के काउंटर पर पेमेंट करते समय 25 साल की एक युवती की कमर पर एक शख्स ने हाथ रखकर अजीब हरकत करना लगा. युवती ने बताया कि शख्स और परेशानी न खड़ी करने लगे, इस डर से उसने कोई आवाज नहीं उठाई और उसका हाथ हटाते हुए दुकान से निकल गई.


युवती के अनुसार घटना इस साल फरवरी में रात करीब आठ बजे की है. युवती के अनुसार वह शराब की दुकानों पर नियमित रूप से आती थीं, इस दौरान उसे हमेशा घूर कर देखा जाता था, लेकिन इस खास घटना के बाद वह शराब की दुकानों में लगी भीड़ के बीच खड़े होने में असहज महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब वे अपने पुरुष मित्रों से शराब खरीदने के लिए कहती हैं. इसी तरह सूरज डूबते ही मयूर विहार एक्सटेंशन -1 में शराब की अलग-अलग दुकानें असुरक्षित क्षेत्रों में बदल जाती हैं.


यहां के लोग भी हैं शराबियों से परेशान


स्टार सिटी मॉल के सामने की गली एक संकरा रास्ता है, जो वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं बना है. आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि जैसे ही अंधेरा होता है, लोग यहां इकट्ठा हो जाते हैं और खुलेआम शराब पीते और तेज संगीत बजाते देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि खुले में शराब पीने पर रोक लगाने के लिए सरकार ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की है, जिसके मुताबिक शराब की दुकानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके आस-पास शराब के साथ खाने-पीने वाली चीजें न आए, जिसकी वजह से लोग आस-पास घूमते नजर आए. हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Land Scam: दिल्ली के एलजी का बड़ा एक्शन, सीएम केजरीवाल के ऑफिस दो बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड


महिलाओं ने हाथापाई तक की शिकायत की


कई महिलाओं की शिकायत है कि लोग शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द घूमते हैं और उनसे हाथापाई करते हैं. इसी तरह की कई शिकायतें आईटीओ, कैलाश कॉलोनी और ईस्ट ऑफ कैलाश में शराब की दुकानों वाले क्षेत्रों से सामने आई हैं. 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें ऐसी जगहों से गुजरने में डर लगता है, जब वे चलती हैं, तो किसी के साथ आंखों के संपर्क से बचने की कोशिश करती हैं या अपने फोन का इस्तेमाल ध्यान भटकाने के लिए करती हैं.  पेशे से शिक्षिका 27 साल की एक युवती ने कहा कि पुरुष दुकान पर एक महिला को शराब खरीदते हुए देखते हैं तो वे अक्सर डरा देने वाले रिएक्शन देते हैं.


महिला को शराब खरीदते देख जमीन पर थूककर चला गया शख्स


युवती ने बताया कि हाल ही में जब वह हाथ में सिगरेट पकड़े हुए शराब खरीद रही थी, तभी तीन लोगों ने उनकी ओर देखा और जमीन पर थूककर चले गए. वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार प्राप्त शिकायतों की संख्या के आधार पर बीट स्टाफ को शहर भर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है. डीसीपी (पीआरओ) सुमन नलवा ने आश्वासन दिया, "हम सभी जिलों पर नजर रखते हैं और पुलिस अधिकारी सभी स्थानों पर चौबीसों घंटे मौजूद हैं. हम ऐसी स्थितियों की गंभीरता को समझते हैं. महिलाओं की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी चिंता है और हमें उम्मीद है कि हर महिला इस तरह की घटनाओं के बारे में शिकायत दर्ज करने की हिम्मत करेगी."


'महिलाओं को करना चाहिए 112 डायल'


उन्होंने कहा, "जब भी हमारे संज्ञान में कोई शिकायत आती है, तो हम मामलों की संख्या और तीव्रता के आधार पर अलग-अलग रणनीति तैयार करते हैं. हम सभी प्रकार की प्रतिक्रिया, सुझावों और शिकायतों का स्वागत करते हैं. साथ ही ऐसे स्थिति आने पर महिलाओं को 112 डायल करना चाहिए."


ये भी पढ़ें- Delhi News: डासना जेल में बंद हत्या का आरोपी देगा लॉ का एंट्रेंस एग्जाम, दिल्ली की कोर्ट ने दी अनुमति