Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की विभिन्न अनधिकृत कॉलोनियों (Unauthorised Colonies) में 505 किलोमीटर सीवर नेटवर्क (Sewer Network) बिछाने का काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Water Minister Satyendar Jain) ने सीवेज सिस्टम को मजबूत कर यमुना को साफ करने के उद्देश्य से रविवार को नजफगढ़ में 346 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन का शिलान्यास किया.
इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि, “सीवरों को इंस्टॉल किए जाने से क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ होगा. वर्तमान में, क्षेत्र में उत्पन्न सभी सीवेज को स्थानीय तालाब, सेप्टिक टैंक और स्टॉर्मवाटर ड्रेन में छोड़ा जाता है. नाले का निर्वहन अप्रत्यक्ष रूप से यमुना में जाता है. ”
प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 8 लाख लोगों को होगा फायदा
वहीं सरकार के अनुसार, परियोजना के पूरा होने पर, 76 कॉलोनियों और नजफगढ़ और उसके आसपास के 26 गांवों में लगभग 8 लाख लोगों को लाभ होगा. नजफगढ़ नाले के माध्यम से सीवेज नदी में चला जाता है, जिससे इसके प्रदूषण स्तर में वृद्धि होती है. इस जल-प्रदूषणकारी सामग्री को कम करने के लिए, सीवेज को इकट्ठा करने और पास के एक संयंत्र में इसका ट्रीटमेंट करने के लिए सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी. जैन ने कहा कि यह काम 15 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
दिल्ली के गांवों को 70 सालों से नजरअंदराज किया गया- कैलाश गहलोत
वहीं इस मौके पर मौजूद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि,“यह सभी नजफगढ़ निवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. पिछली सरकारों ने दिल्ली के गांवों को 70 साल से अधिक समय तक नजरअंदाज किया, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बाहरी दिल्ली के गांव और कॉलोनियां हर दिन विकास की नई कहानियां लिख रही हैं. पानी की पाइप लाइन उपलब्ध कराने के बाद अब हम ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को सीवर लाइन से जोड़ेंगे.
मटियाला में 159 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन का शिलान्यास किया गया
इसी तरह मटियाला में 159 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन का शिलान्यास जैन ने स्थानीय क्षेत्र के विधायक गुलाब सिंह के साथ मिलकर किया. ये ज्यादातर अनधिकृत कॉलोनियां हैं और इस परियोजना से आठ कॉलोनियों और 11 गांवों में रहने वाले लगभग 15 लाख लोगों को लाभ होगा. जैन ने कहा, "सीवर लाइनें बिछाना मटियाला के गांवों के विकास के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में काम करेगा."
बता दें कि हाल ही में, दिल्ली सरकार ने बवाना और नरेला निर्वाचन क्षेत्रों की 16 अनधिकृत कॉलोनियों में भी 80 किमी और 10 किमी सीवर लाइनों की नींव रखी थी. क्षेत्र के सभी घरों को सीवेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए संगम विहार और देवली में 71.51 किमी लंबी सीवर लाइन बिछाई गई थीं.
ये भी पढ़ें