Prashant Kanojia: प्रशांत कनौजिया ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', हाल ही में RLD से दिया था इस्तीफा
Prashant Kanojia Joins Congress: युवा नेता प्रशांत कनौजिया और मेराज हुसैन को कांग्रेस के सीनियर नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी ने दोनों नेताओं को शुभकामनाएं दीं.
Prashant Kanojia News: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच अप्रैल में आरएलडी से इस्तीफा देने वाले युवा दलित नेता प्रशांत कनौजिया मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. प्रशांत कनौजिया ने 14 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के बीच राष्ट्रीय लोकदल से इस्तीफा देकर जयंत चौधरी को बड़ा झटका दिया था.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर लिखा, "गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल की मौजूदगी में प्रशांत कनौजिया और मेराज हुसैन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. आपका बहुत-बहुत स्वागत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष श्री @shaktisinhgohil की मौजूदगी में प्रशांत कनौजिया जी और मेराज हुसैन जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
— Congress (@INCIndia) May 28, 2024
आपका बहुत-बहुत स्वागत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/JmGbmERlfE
कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रशांत कनौजिया ने अपना 'एक्स' बायो भी बदल दिया. उन्होंने खुद को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया. प्रशांत कनौजिया ने आरएलडी से इस्तीफा देते हुए कहा था, "700 शहीद किसानों के लिए लखीमपुर खीरी के किसानों के लिए, हाथरस की बेटी के लिए , महिला पहलवानों के लिए , जातिगत जनगणना के लिए , लोकतंत्र के लिए , संविधान बचाने के लिए आरलडी से मैं इस्तीफ़ा देता हूँ. देश तोड़ने और संविधान को बदलने वाले भाजपा का साथ देना मतलब देश से ग़द्दारी करना. जय भीम जय किसान."
क्या मनोज तिवारी की सीट खतरे में है? एबीपी न्यूज़ के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की जानें सच्चाई