Youth Congress Protest:  देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़े हैं. वहीं इन बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की युवा इकाई ने बुधवार को प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के नेतृत्व में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.


कांग्रेस की युवा इकाई ने किया प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. श्रीनिवास ने एक ट्वीट में कहा, "चार राज्यों में बीजेपी सरकार का रिटर्न गिफ्ट, एलपीजी पर 50 रुपये, पेट्रोल-डीजल पर रोजाना 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ जनता को दिया जा रहा है, आखिर जनता को किस बात की सजा दी जा रही है?"


लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है. इससे पहले, मंगलवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: झुग्गी में रहने वाले 78 हजार परिवारों को केजरीवाल सरकार देगी बड़ी सौगात, जल्द मिलेगा पक्का मकान


Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें