Yuva Halla Bol Organization Protests Against Agneepath Scheme: देशभर में केंद्र सरकार की ओर से लाई गई 'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दिल्ली में भी इसको लेकर विरोध जारी है. बीती रात दिल्ली के कनॉट प्लेस में अग्नीपथ स्कीम के विरोध में युवा हल्ला बोल संगठन ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एतिहाती तौर पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 को बंद कर दिया. डीएमआरसी की ओर से 7:30 बजे यह जानकारी दी गई कि सुरक्षा के मद्देनजर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के इन दो गेटों को बंद किया जा रहा है. हालांकि करीब आधे घंटे बाद दोनों गेटों को मेट्रो ने एंट्री ओर एग्जिट के लिए खोल दिया.


देशभर के युवाओं के विरोध में है यह स्कीम
वहीं, हल्ला बोल संगठन के कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस प्रदर्शनकारियों को मंदिर मार्ग और कनॉट प्लेस थाने ले गई. वहीं आंदोलनकारियों का आरोप है कि संगठन के नेता और कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, बावजूद इसके उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह स्कीम देशभर के युवाओं के विरोध में है जिसके लिए युवा सालों से मेहनत करते हैं और सरकार इस तरीके की स्कीम लाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है.


संगठन ने कि स्कीम वापस लिए जाने की मांग
कनॉट प्लेस में युवा हल्ला बोल संगठन ने प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार की इस स्कीम को वापस लिए जाने की मांग की. युवा हल्ला बोल संगठन के महासचिव रजत यादव ने कहा कि मोदी सरकार को यह युवा विरोधी नीति वापस लेनी पड़ेगी और नियमित भर्तियां शुरू करनी होंगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से सेना में कोई भी भर्ती नहीं हुई है. युवा ओवर ऐज हो गए हैं ऐसे में सरकार एक नई नीति लेकर आ गई है. देश के लाखों युवा जो पूरे जोश के  साथ सेना में भर्ती की  तैयारी कर रहे थे उनके लिए सभी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. इससे पहले संगठन ने सेना में रुकी हुई भर्तियों को बहाल करने के लिए पिछले महीने रक्षा मंत्री राजनाथ को पत्र भी लिखा था.


भारतीय युवा कांग्रेस बोली- यह देश के युवाओं का अपमान
इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की इस स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया जिसको लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के लिए भ्रमित करने वाली अग्निपथ योजना लाई गई है, यह युवाओं के लिए विनाशपथ योजना है. इस योजना के नाम पर मोदी सरकार युवाओं के सपनों को रौंद रही है जिसमें अल्प वेतन, शॉर्ट टर्म नौकरी युवाओं का अपमान है.


अजय माकन ने उठाए स्कीम पर सवाल
इसके साथ ही कांग्रेस के नेता अजय माकन ने भी इसको लेकर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है, अग्निपथ योजना के नाम पर सैनिकों को ठेके पर भर्ती द जा रही है, अजय माकन ने सवाल उठाए कि 62.29 लाख सरकारी पद खाली हैं लेकिन 46,000 की बात इसमें की गई है, जिसमें सभी 34.5 हजार युवाओं को 4 वर्ष के बाद निकाल दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


गुरुग्राम में रहने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, इस दिन आपके घर 24 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई


Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर के चुनावी मैदान में उतरेंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, आज से तीन दिन तक करेंगे रोड शो