Zero Waste Marriage in Delhi: दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के अशोक नगर में एक ऐसा शादी समारोह आयोजित किया गया, जो की पूरी तरीके से जीरो वेस्ट कार्यक्रम (Zero Waste Function) था. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सहयोग से अशोक नगर के तिहाड़ गांव में रहने वाले अहमद परिवार ने शादी समारोह को आयोजन किया, जिसमें कि निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि यह कार्यक्रम पूरी तरीके से जीरो वेस्ट हो. यानी कि इस समारोह के दौरान ऐसे किसी भी चीज का इस्तेमाल ना किया जाए जो कि पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है.


'स्वच्छ सर्वेक्षण 2022को दिया गया बढ़ावा
कार्यक्रम के प्रवेश द्वार पर 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2022' और आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर बायोडिग्रेडेबल सामग्री (कागज) से बने दो स्टैंड लगाए गए, जिसमें यह जानकारी लिखी गई कि यह कार्यक्रम पूरी तरीके से जीरो वेस्ट कार्यक्रम है. आयोजन स्थल पर सजावट के लिए  किसी भी प्लास्टिक की सजावट सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया था, बल्कि सजावट के लिए फूलों से मंडप, प्रवेश द्वार और अन्य जगह को सजाया गया था. इसके अलावा खाने के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया गया था.




बल्कि खाने के लिए लकड़ी की प्लेटों का इस्तेमाल हुआ, और लोगों के पानी के लिए एक 20 लीटर का डिस्पेंसर रखा गया जिस पर की पानी बचाओ संदेश लिखा गया था, किसी भी जगह पर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ, प्लास्टिक की बोतल कटोरी आदि का इस्तेमाल कार्यक्रम में नहीं किया गया, इस शादी समारोह में 150 मेहमानों ने भाग लिया जो कि इस पहल को लेकर काफी उत्साहित दिखे उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम स्थल लगाए गए स्वच्छता संदेशों के साथ सेल्फी ली.


शादी समारोह ने दिया खास संदेश
इससे शादी समारोह में जगह जगह पर हरे और नीले रंग के डिब्बे रखे गए, जिसमें की गीले और सूखे कूड़े को डालने की व्यवस्था थी फूड स्टॉल के पास भी यह डब्बे रखे गए थे इसके अलावा मेहमानों के लिए खाना बनाई जाने वाली रसोई में भी सब्जियों कि कचरे को अलग रखा गया था, जिसे एकत्रित कर उसका सही निस्तारण हो सके कार्यक्रम के बाद लगभग 250 ग्राम गीला कचरा और 400 पेपर कप और 500 लकड़ी के कटलरी को एकत्रित कर निस्तारण के लिए भेजा गया. इस कचरे से दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा उचित खाद बनाई जाती है जो कि पेड़ पौधों के लिए काफी उपयोगी होती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: देश में ड्रग्स जब्ती में दिखी काफी तेजी, चौंकाने वाला है पिछले पांच सालों का डेटा


Delhi News: इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने लता मंगेशकर को समर्पित किया अपना ये खास दिन, जानें क्या है पूरा इतिहास