Zomato: खाना आर्डर करने के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के एक डिलीवरी बॉय की पिछले हफ्ते सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसकी सूचना ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने बताया, डिलीवरी बॉय पार्टनर सलिल त्रिपाठी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने डिलीवरी बॉय की मौत के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले हफ्ते शनिवार की रात उनकी मौत एक पुलिस कांस्टेबल की कथित रूप से टक्कर लगने से हुई है.


डिलीवरी बॉय की पत्नी को दस लाख रूपये के साथ नौकरी देगी जोमैटो
कंपनी के संस्थापक ने अपनी ट्विटर सन्देश में आगे बताया कि, वह पिछले हफ्ते एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले उसके कर्मचारी सलिल त्रिपाठी (Salil Tripathi) की पत्नी सुचेता त्रिपाठी (Sucheta Tripathi) को नौकरी देगी. साथ ही 10 लाख रुपये का बीमा अनुदान भी दिया जाएगा. वहीं उन्होंने अपन सन्देश में कहा कि कंपनी आगे भी परिवार की जरुरत के मुताबिक हर संभव मदद करेगी. परिवार को दुख थोड़ा कम होने पर, हम सलिल की पत्नी को नौकरी दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन यह उनकी पत्नी पर निर्भर करता है कि वह नौकरी कहां करना चाहती हैं. इससे वह अपने गहर के खर्च को आसानी से चला सकें और अपने दस साल के बेटे की आगे की शिक्षा जारी रख सकें. 






 


गोयल ने यह भी बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने त्रिपाठी के परिवार के भविष्य की खातिर 12 लाख रुपये एकत्रित किए हैं. कंपनी द्वारा अब तक त्रिपाठी के परिवार की मदद के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए गोयल ने कहा, ‘‘हमारी टीम परिवार की निजी तौर पर मदद कर रही है और हादसे की रात से ही हमारे सहयोगी अस्पताल में हैं. अभी तक हुए खर्चों में हमने सहायता दी है.’’


शनिवार 8 जनवरी को रोहिणी में हुई थी मौत 
आठ जनवरी की रात को जोमैटो के 38 वर्षीय डिलीवरी कर्मचारी सलिल की दिल्ली के रोहिणी इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. 8 जनवरी को देर रात नशे में धुत तेज रफ्तार कार चला रहे दिल्ली पुलिसकर्मी ने सलिल को जोर से टक्कर मार दी थी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार सलिल करीब 15 फुट हवा में उछलकर गिरे थे. इसके बाद वह कार से कुछ दूर तक घिसटते चले गए थे. ख़बरों के मुताबिक सलिल अपने परिवार में अकेला कमाने वाले थे. परिवार में सलिल की बूढ़ी मां, पत्नी और एक 10 साल का बेटा है. 


 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: 'वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय के समर्थक नहीं हो सकते', सीएम योगी का अखिलेश पर तंज


Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों कहा- अदालत शाहजहां नहीं है, शाहजहांबाद नहीं बसाएंगे