Kejriwal Government Buy 1950 Buses: देश की राजधानी दिल्ली को केजरीवाल सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. अब राजधानी में रहने वाले लोगों का सफर करना बहुत आसान हो जाएगा. दरअसल, दिल्ली सरकार आम नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन में और अधिक सहूलियत देने के लिए 1950 नई बसें खरीदने जा रही है. बसे खरीदने को लेकर बुधवार को सीएम केजरीवाल के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई है. दिल्ली में यह बसें इस साल के अगस्त-सितंबर तक आने लगेगी वहीं अगले साल सितंबर तक सभी बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने के लिए आ जाएंगी.


2024 तक दिल्ली में होगी 12 हजार सार्वजनिक बसें
दिल्ली में एक बड़ी समस्या बसों की अपर्याप्त संख्या थी क्योंकि उनकी खरीद नहीं की गई थी. वर्तमान में, सार्वजनिक बस बेड़े में 7,200 से अधिक बसें हैं, जो शहर में अब तक की सबसे अधिक हैं. इसके बारे में बताते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी को लगभग 12,000 बसों की जरूरत है और यह लक्ष्य दिसंबर 2024 तक हासिल किया जाएगा.


सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही 4,880 नई बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी करेगी और दिसंबर 2024 तक शहर की सड़कों पर 11,910 बसें दौड़ेंगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली के परिवहन क्षेत्र को परिवहन के सभी साधनों को एकीकृत करके अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा.


परिवहन को उच्च प्राथमिकता दे रही है सरकार
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में महत्वपूर्ण प्रगति करने के बाद, दिल्ली सरकार अब नागरिकों को आधुनिक और सुखद परिवहन विकल्प देने के लिए परिवहन को उच्च प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बस खरीद की कमी अब तक एक प्रमुख मुद्दा रहा  पिछले कुछ वर्षों में बसों की बड़े पैमाने पर खरीद शुरू हुई. यह इस बात का सबूत है कि हमने इस सिस्टम को रिपेयर किया है. लोगों की सहूलियत और दिल्ली के मौसम को ध्यान में रखते हुए हम वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें खरीदने पर ध्यान दे रहे हैं. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2024 तक देश में सबसे ज्यादा सार्वजनिक ई-बसों वाला राज्य बनने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Weather Update Today: सुबह-सुबह दिल्ली वालों को मिली बारिश की सौगात, गर्मी के तेवर पड़े ढीले


Delhi Electricity Demand: बिजली की डिमांड 7601 मेगावाट पहुंची, भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बना रिकॉर्ड